score Card

धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाल: चौथे हफ्ते में भी बरकरार रफ्तार, विदेशी कमाई में रचे नए कीर्तिमान

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. घरेलू और विदेशी कमाई के दम पर फिल्म ने 'आवारा', 'डंकी' और '3 इडियट्स' जैसी दिग्गज फिल्मों के ओवरसीज रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ ने क्रिसमस की छुट्टियों के बीच एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. रिलीज के 23वें दिन भी फिल्म की कमाई की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही, जिससे यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मोर्चों पर नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है.

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस जासूसी थ्रिलर ने न सिर्फ भारत में शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि विदेशों में भी कई सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. चौथे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी ‘धुरंधर’ अब 1000 करोड़ क्लब से काफी आगे निकल चुकी है.

धुरंधर बॉक्स ऑफिस अपडेट (दिन 23)

शनिवार शाम तक, सिनेमाघरों में 23 दिन पूरे करने के बाद ‘धुरंधर’ ने भारत में ₹668 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन ₹801.50 करोड़ तक पहुंच चुका है. इसके साथ ही यह भारत में अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

यह फिल्म पुष्पा 2, बाहुबली 2, केजीएफ चैप्टर 2 और आरआरआर जैसी अखिल भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद आती है. खास बात यह है कि अब तक कोई भी बॉलीवुड फिल्म ₹650 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी, जिसे ‘धुरंधर’ ने पीछे छोड़ दिया है.

700 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ती फिल्म

भारत में फिल्म ₹700 करोड़ के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशों में भी इसका प्रदर्शन बेहद मजबूत बना हुआ है, जहां यह प्रतिदिन 10 लाख डॉलर से अधिक की कमाई कर रही है.

ओवरसीज मार्केट में 26 मिलियन डॉलर पार

व्यापारिक सूत्रों के अनुसार, ‘धुरंधर’ का विदेशी कलेक्शन 26 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुका है. इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹1035 करोड़ बताया जा रहा है, जबकि निर्माताओं का दावा है कि यह आंकड़ा ₹1050 करोड़ को पार कर चुका है.

‘आवारा’, ‘डंकी’ और ‘3 इडियट्स’ को छोड़ा पीछे

शानदार विदेशी कमाई के दम पर ‘धुरंधर’ ने कई ऐतिहासिक फिल्मों के लाइफटाइम ओवरसीज कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें शामिल हैं:

  • आवारा – 25.8 मिलियन डॉलर
  • मेरा नाम जोकर – 22.1 मिलियन डॉलर
  • माय नेम इज खान – 20.3 मिलियन डॉलर
  • डंकी – 23.7 मिलियन डॉलर
  • 3 इडियट्स – 26 मिलियन डॉलर

हालांकि, विदेशी बाजार में सर्वकालिक रिकॉर्ड अभी भी 'दंगल' के नाम है, जिसने 258 मिलियन डॉलर की ऐतिहासिक कमाई की थी. इसके बावजूद उम्मीद जताई जा रही है कि 'धुरंधर' अपने रन के अंत तक शोले (28 मिलियन डॉलर), कल्कि 2898 एडी और बॉबी (दोनों 29 मिलियन डॉलर) को भी पीछे छोड़ सकती है.

फिल्म 'धुरंधर' के बारे में

'धुरंधर' में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है, जो कराची के आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करता है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन भी अहम किरदारों में नजर आते हैं. फिल्म का दूसरा भाग मार्च 2026 में रिलीज किया जाएगा.

calender
28 December 2025, 10:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag