score Card

अनुपमा के सेट पर भयंकर आग, शूटिंग शुरू होने से पहले मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

टीवी का सबसे लोकप्रिय शो 'अनुपमा' सोमवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गया. शो की शूटिंग से ठीक पहले सेट पर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयानक थी कि पूरा सेट धुएं और लपटों से घिर गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

टीवी का सबसे चर्चित और नंबर वन शो 'अनुपमा' एक बड़े हादसे का शिकार हो गया है. रुपाली गांगुली के इस सुपरहिट शो के सेट पर अचानक आग लग गई, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. हादसा उस वक्त हुआ जब शूटिंग शुरू होने ही वाली थी. गनीमत रही कि कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सेट का काफी हिस्सा जलकर खाक हो गया.

मुंबई में स्थित इस सेट से उठता धुआं दूर से ही नजर आ रहा था. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के चलते शो की शूटिंग को रोक दिया गया है. फिलहाल इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

आग की चपेट में आया पूरा सेट

राजन शाही द्वारा प्रोड्यूस किए जा रहे ‘अनुपमा’ शो के सेट पर लगी आग इतनी भयानक थी कि पूरा सेट धुएं और लपटों में घिर गया. शो की शूटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही आग लग गई. हादसे की खबर मिलते ही पूरे टीवी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई.

रुपाली गांगुली हैं शो की जान

शो में अनुपमा का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली उस समय सेट पर नहीं थीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि अगर शूटिंग शुरू हो चुकी होती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी. राहत की बात यह है कि शो की कास्ट और क्रू फिलहाल सुरक्षित हैं.

'अनुपमा', टीआरपी में हमेशा टॉप पर

'अनुपमा' टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है, जो लगातार टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. शो की कहानी वर्तमान में मुंबई में अनुपमा के स्ट्रगल पर फोकस कर रही है, जिसमें नई जेनरेशन का एंगल भी दिखाया जा रहा है.

सेट पर भारी नुकसान

फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग ने सेट का एक बड़ा हिस्सा चपेट में ले लिया है. सेट पर खड़ी कई प्रॉपर्टीज और तकनीकी उपकरण जलकर राख हो गए हैं. शो की टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और फिलहाल शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है.

जांच में जुटी टीम

प्रशासन और शो की प्रोडक्शन टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन फायर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी.

calender
23 June 2025, 10:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag