score Card

हीमैन धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

मुंबईः बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे. करण जौहर ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. एक एंबुलेंस को उनके घर से बाहर निकलते देखा गया. रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के हवाले से कहा गया है कि मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया. एम्बुलेंस को उनके घर से निकलते देखा गया. इस बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के पंवन हंस श्मशान घाट पहुंचे. 

बता दें कि 10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इस दौरान उनके निधन की खबरें भी सामने आने लगी थीं. हालांकि, परिजनों ने उनके निधन की खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. हालांकि, बाद में अस्पताल से उन्हें घर ले जाया गया और घर पर ही देखभाल हो रही थी.

एक ERA का अंत

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "यह एक ERA का अंत है. एक बहुत बड़ा मेगा स्टार. मेनस्ट्रीम सिनेमा में एक HERO का रूप... बहुत हैंडसम और सबसे रहस्यमयी स्क्रीन प्रेजेंस... वह इंडियन सिनेमा के एक असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे... सिनेमा के इतिहास के पन्नों में खास और शानदार तरीके से मौजूद हैं.

पवन हंस श्मशान घाट पहुंचने लगे एक्टर्स

हेमा मालिनी भी श्मशान घाट के लिए अपने घर से रवाना हो गई हैं. बेटी ईशा देओल भी श्मशान घाट पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत आमिर खान पवन हंस श्मशान घाट पहुंच गए हैं. प्रोड्यूस सलीम खान भी पवन हंस श्मशान घाट पहुंच गए हैं. इस बीच पवन हंस श्मशान घाट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इंडस्ट्री ने एक लेजेंड खो दिया- अजय देवगन

एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट किया, "धरम जी के बारे में सुनकर दिल टूट गया. उनके प्यार, दरियादिली और मौजूदगी ने कई पीढ़ियों के कलाकारों को प्रेरित किया. इंडस्ट्री ने एक लेजेंड खो दिया है, और हमने एक ऐसा इंसान खो दिया है जिसने हमारे सिनेमा की आत्मा को आकार दिया. रेस्ट इन पीस, धरम जी. ओम शांति."

जब सनी को आया गुस्सा

धर्मेंद्र के घर के बाहर इकट्ठा हुए पैपराजी पर सनी देओल भड़क गए थे. उन्हें पैपराजी को डांटते हुए देखा गया था. दरअसल, वह अपने पिता धर्मेंद्र के बार में चल रही खबरों को लेकर नाराज थे.

calender
24 November 2025, 01:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag