Housefull 5 Trailer: खून-खराबे के बीच कॉमेडी का फुल डोज... अक्षय, रितेश और अभिषेक की तिकड़ी मचा रही धमाल!
'हाउसफुल 5' का ट्रेलर फुलटू कॉमेडी, कन्फ्यूजन और मर्डर मिस्ट्री के रोमांच से भरपूर है, जिसमें अक्षय, रितेश और अभिषेक की तिकड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार है.

बॉलीवुड में जहां कंटेंट आधारित और समाज को प्रेरित करने वाली फिल्में अपनी मजबूत पकड़ बना रही हैं. वहीं, कुछ समय बाद दर्शकों को जबरदस्त कॉमेडी की भी दरकार होती है. ऐसी ही एक दमदार वापसी कर रही है 'हाउसफुल' फिल्म, जिसका पांचवां पार्ट यानि हाउसफुल 5 अब दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन एक बार फिर अपने कॉमिक अवतार में नजर आएंगे और ट्रेलर इस ‘महा मस्ती’ की झलक दिखा चुका है.
ट्रेलर में फुलटू मनोरंजन, तगड़ी कॉमेडी और जबरदस्त कन्फ्यूजन की भरमार है. लेकिन इस बार सिर्फ हंसी तक सीमित नहीं है कहानी- मर्डर मिस्ट्री का भी ट्विस्ट जोड़ेगा फिल्म में रोमांच का तड़का. हाउसफुल-5 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है और ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के दिलों में उत्सुकता की लहर दौड़ा दी है.
अरबों की संपत्ति और तीन 'जॉली'
कहानी की शुरुआत होती है पापा रंजीत की 100वीं बर्थडे पार्टी से, जो एक आलीशान याच पर आयोजित की गई है. वे ऐलान करते हैं कि उनकी 69 अरब पाउंड की संपत्ति उनके बेटे जॉली को सौंपी जाएगी. लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब तीन अलग-अलग जॉली खुद को रंजीत का असली बेटा बताते हैं. रितेश देशमुख 'जॉली नंबर 1' हैं, जिनकी शादी सोनम बाजवा से हुई है. अभिषेक बच्चन हैं 'जॉली नंबर 2', जो पार्टी में अपनी पत्नी जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ पहुंचे हैं. वहीं अक्षय कुमार निभा रहे हैं 'जॉली नंबर 3' की भूमिका, जिनकी पत्नी बनी हैं नरगिस फखरी.
एक के बाद एक खुलासे
जैसे ही तीनों जॉली सामने आते हैं, एक के बाद एक खुलासे हंसी के साथ-साथ भ्रम को भी बढ़ाते हैं. ट्रेलर में खुलासा होता है कि अक्षय की पत्नी असल में रितेश की गर्लफ्रेंड है और रितेश की पत्नी, अभिषेक की गर्लफ्रेंड. इस 'लव एंगल' का ताना-बाना जहां दर्शकों को गुदगुदाता है. वहीं मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट फिल्म को एक नई दिशा देता है. एक रहस्यमयी हत्या के बाद, ये तीनों कपल्स इस केस के मुख्य संदिग्ध बन जाते हैं, जिससे कॉमेडी का फ्लेवर और भी रोमांचक बन जाता है.
स्टारकास्ट में धुआंधार कॉमिक पावर
फिल्म में इस बार सिर्फ मुख्य कलाकार ही नहीं, बल्कि सपोर्टिंग कास्ट भी दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार है. डिनो मोरिया, चंकी पांडे, चित्रांगदा सिंह, जॉनी लीवर, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े और सौंदर्या शर्मा जैसे नाम इसमें शामिल हैं. इसके अलावा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज भी इस 'मैड मैड राइड' में अपनी उपस्थिति से कॉमेडी को और ऊंचाइयों तक ले जाते हैं. एक सीन में अक्षय कुमार दो बंदरों से लड़ते हुए नजर आते हैं, वहीं जैकी श्रॉफ अपने बेटे टाइगर श्रॉफ का मशहूर डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या? दोहराते हैं- जो दर्शकों को खूब लुभा रहा है.


