score Card

Gucci का देसी अंदाज! आलिया भट्ट का साड़ी-इंस्पायर्ड लुक बना कान्स का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के समापन समारोह में आलिया भट्ट ने Gucci के पहले-ever साड़ी-इंस्पायर्ड आउटफिट में शिरकत कर ग्लोबल फैशन वर्ल्ड में तहलका मचा दिया. रिया कपूर द्वारा स्टाइल किए गए इस लुक में Swarovski क्रिस्टल्स, Gucci के GG मोनोग्राम और इंडियन साड़ी के एलिमेंट्स का खूबसूरत मेल देखने को मिला. मेटैलिक ब्लाउज़, फ्लोइंग पल्लू, सिंपल डायमंड ज्वेलरी, सॉफ्ट वेव हेयर और न्यूड मेकअप ने इस लुक को परफेक्ट फिनिश दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैशन और फिनेस दोनों का परफेक्ट मेल हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के समापन समारोह में आलिया भट्ट ने ऐसा लुक पेश किया, जिसने दुनियाभर के फैशन एक्सपर्ट्स को चौंका दिया। खास बात यह रही कि इस बार उन्होंने जो पहनावा चुना, वह भारतीय साड़ी से प्रेरित था और इसे डिजाइन किया था इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड Gucci ने.

बताया जा रहा है कि यह Gucci का पहला ऐसा आउटफिट था, जिसमें भारतीय परंपरा और वेस्टर्न हाउते कॉउचर का मेल नजर आया। इस लुक को स्टाइल किया था रिया कपूर ने, और आलिया ने इसे इतने आत्मविश्वास और ग्रेस के साथ कैरी किया कि अब ये लुक फैशन हिस्ट्री में दर्ज हो चुका है.

Swarovski क्रिस्टल से सजी साड़ी

यह आउटफिट न्यूड टोन में था, जिसमें Swarovski क्रिस्टल्स की बारीक नेट वर्किंग की गई थी। Gucci के सिग्नेचर GG मोनोग्राम से सजे इस आउटफिट में इंडियन साड़ी का कंटेम्पररी ट्विस्ट देखने को मिला। पारंपरिक पहनावे की झलक और हाई फैशन का फ्यूजन – दोनों का शानदार मेल इस लुक में देखा गया.

ब्लाउज में दिखी वेस्टर्न ड्रामा की झलक

इस लुक का ब्लाउज़ भी कुछ कम नहीं था। यह मेटैलिक और मेश जैसा डिजाइन लिए हुए था, जो पूरे रेड कारपेट पर ड्रामा और ग्लैमर का तड़का लगा रहा था। इसकी प्लेसमेंट और टेक्सचर ने इसे एकदम यूनिक बना दिया। वहीं पल्लू ने सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ बटोरीं – लंबी ट्रेन की तरह बहता यह पल्लू जैसे फैशन का कोई नया स्टेटमेंट बन गया हो.

सिंपल ज्वेलरी, सॉफ्ट हेयर और न्यूड मेकअप

आलिया के इस लुक की स्टाइलिंग जानबूझकर सिंपल रखी गई थी, ताकि पूरा फोकस आउटफिट पर ही रहे। उन्होंने एक क्लासिक डायमंड रिविएर नेकलेस और छोटे स्टड्स पहने। बालों को खुला रखा गया, जिसमें सॉफ्ट वेव्स बनाए गए। मेकअप बिल्कुल न्यूड और ड्यूई था – आंखों को हाइलाइट किया गया कोहली से रिम किए गए लुक से.

ग्लोबल एंबेसडर बनकर आलिया ने किया कमाल

यह आलिया भट्ट की Gucci के साथ पहली मेजर ग्लोबल अपीयरेंस थी, क्योंकि वह अब इस ब्रांड की इंटरनेशनल एंबेसडर भी हैं। ऐसे में यह जरूरी था कि वह कुछ ऐसा पहनें, जो भारतीय पहचान को ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर स्टाइलिश अंदाज़ में पेश करे – और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया.

Gucci और भारतीय विरासत का परफेक्ट फ्यूजन

Gucci, जो आमतौर पर अपनी क्लासिक इटालियन हेरिटेज को कंटेम्पररी स्टाइल से जोड़ने के लिए जाना जाता है, इस बार भारतीय विरासत को नई परिभाषा देने में कामयाब रहा। इस खास क्रिएशन को आलिया भट्ट ने जिस आत्मविश्वास और एलीगेंस के साथ पहना, उसने इस आउटफिट को वाकई "आइकोनिक" बना दिया.

calender
25 May 2025, 11:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag