The Great Indian Kapil Show: सिद्धू को अर्चना से ज्यादा फीस, जानिए वजह
13 एपिसोड वाले इस सीजन में बॉलीवुड, खेल और राजनीति की हस्तियां मेहमान बनेंगी, जबकि कपिल शर्मा और उनकी टीम दर्शकों को फिर हंसी से लोटपोट करेगी. सिद्धू-अर्चना की जोड़ी शो में कॉमेडी का नया तड़का लगाएगी.

कॉमेडी का सुपरहिट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर दर्शकों को हंसी की सौगात देने के लिए तैयार है. इसका तीसरा सीजन 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इस बार शो की सबसे बड़ी खासियत नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी है, जो अर्चना पूरन सिंह के साथ मिलकर शो में बतौर जज नजर आएंगे.
पिछले कुछ सालों में जहां अर्चना पूरन सिंह शो का अहम हिस्सा रही हैं, वहीं सिद्धू की गैरमौजूदगी ने फैंस को उनकी शायरी और ठहाकों की कमी महसूस कराई. अब दोनों साथ में ‘कॉमेडी कोर्ट’ में नजर आएंगे, जो इस सीजन का नया आकर्षण होगा.
सिद्धू बनाम अर्चना: फीस को लेकर चर्चा
शो में सिद्धू की एंट्री जितनी चर्चा में है, उतनी ही सुर्खियों में है उनकी फीस. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू इस बार हर एपिसोड के लिए करीब 30 से 40 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. यह उनके पुराने भुगतान (20 लाख प्रति एपिसोड) से काफी अधिक है. दूसरी ओर, अर्चना पूरन सिंह को प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये मिल रहे हैं, जो पिछले सीजन के बराबर है. कुछ अफवाहों में कहा गया था कि अर्चना को 8 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड मिल रहे हैं, लेकिन सूत्रों ने इसे गलत बताया.
13 एपिसोड में दिखेगा एंटरटेनमेंट का धमाका
इस सीजन में कुल 13 एपिसोड होंगे और हर हफ्ते नए-नए मेहमान कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. बॉलीवुड सितारों से लेकर खेल और राजनीति की बड़ी हस्तियां शो की शोभा बढ़ाएंगी. कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक एक बार फिर मिलकर दर्शकों को गुदगुदाने को तैयार हैं.
कपिल ने सिद्धू की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी शायरी और हाजिरजवाबी से शो को एक नया रंग मिलेगा. दर्शक भी इस नई जुगलबंदी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.