score Card

'भारत कभी झुकता नहीं, आतंक के सामने भी डटकर मुकाबला करेगा...' ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में बोले शाहरुख खान

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें किंग खान ने 26/11 मुंबई हमले, पहलगाम आतंकवाद और दिल्ली में हाल के ब्लास्ट में मारे गए मासूम लोगों को दिल छू लेने वाली श्रद्धांजलि दी. उनकी आवाज में दर्द और गुस्सा साफ झलक रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई:  मुंबई में आयोजित ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने जोशीले और भावुक स्पीच से समा बांध दिया. कार्यक्रम के बाद से उनका भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे 26/11, पहलगाम आतंकी हमले और हाल ही में हुए दिल्ली विस्फोटों में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख की इस स्पीच ने न केवल लोगों के दिलों को छुआ, बल्कि देश के वीर जवानों के साहस और बलिदान को भी मजबूती से सामने रखा. वीडियो में उनका राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत संदेश इंटरनेट पर सभी का ध्यान खींच रहा है.

पीड़ितों और शहीदों को शाहरुख ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

वायरल वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं कि 26-11, पहलगाम में आतंकी हमला और हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बेगुनाह लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और इन हमलों में शहादत पाने वाले हमारे वीर सुरक्षा कर्मियों को मेरा सादर नमन. उनके इन शब्दों ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया.

देश के वीर जवानों को समर्पित रहीं ये पंक्तियां

इसके बाद शाहरुख ने देश के बहादुर जवानों के जज़्बे को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के बहादुर सिपाहियों और जवानों के लिए मुझे कहा गया है ये चार लाइनें कहना जो बहुत ही खूबसूरत है. तो ध्यान से सुनिएगा प्लीज. जब कोई पूछे तुमसे कि क्या करते हो? तो सीना ठोक कर कहना मैं देश की रक्षा करता हूं. पूछे अगर कोई कि कितना कमा लेते हो?
हल्के से मुस्कुरा कर कहना 140 करोड़ लोगों की दुआएं कमा लेता हूं. और अगर मुड़कर फिर भी पूछे तुमसे कि कभी डर नहीं लगता तो आंख से आंख मिलाकर कहना जो हम पे हमला करते हैं उनको लगता है.

शांति, एकता और भारत की अदम्य शक्ति पर बोले शाहरुख

ग्लोबल पीस ऑनर्स की मंच से शाहरुख खान ने आगे कहा कि आज ग्लोबल पीस ऑनर्स के इस मौके पर मैं पूरे देश की तरफ से शहीदों के परिवारों को भी सलाम करता हूं. उन मांओं को सलाम करना चाहता हूं जिनकी कोख ने इन बहादुर बेटों को जन्म दिया. उनके पिता जी के जज़्बे को सलाम करना चाहता हूं. उनके पार्टनर्स के हौसले को सलाम करना चाहता हूं क्योंकि जंग में वो थे पर लड़ाई आप सब ने भी लड़ी वो भी बेहद हिम्मत और जांबाजी के साथ.

उन्होंने आगे कहा कि इस देश के बारे में हमेशा कहा जाता है कि भारत कभी झुकता नहीं. हमें कोई रोक नहीं पाया है. हरा नहीं पाया है. हमारे अमन को हमसे छीन नहीं पाया है. क्योंकि जब तक इस देश के सुपर हीरोज द मैन इन यूनिफॉर्म आर गार्डिंग अस, तब तक हमारे मुल्क से अमन और शांति को दूर करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

शाहरुख खान ने शांति के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि पीस इज अ ब्यूटीफुल थिंग… शांति से खूबसूरत कुछ नहीं क्योंकि शांति से ही विचार जागते हैं. बेहतर सोच जागती है. बेहतर रास्ता दिखाई देता है. नए आइडियाज दर्शाए जाते हैं. शांति ही सही मायनों में क्रांति है. एक बेहतर दुनिया के लिए. तो चलिए हम सब मिलकर शांति की ओर कदम बढ़ाएं… अगर हमारे पास शांति है, इफ वी हैव पीस अमंग अस, नथिंग कैन शेक इंडिया, नथिंग कैन डिफीट इंडिया एंड नथिंग कैन ब्रेक द स्पिरिट ऑफ अस इंडियंस.

calender
23 November 2025, 11:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag