score Card

पंत या केएल राहुल किसे मिलेगी वनडे की कप्तानी? आज टीम इंडिया का होगा ऐलान

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम चयन गुवाहाटी में रविवार को हो सकता है. शुभमन गिल वनडे से बाहर हैं, टी20 तक फिट होने की उम्मीद है. हार्दिक, अय्यर की फिटनेस पर सवाल हैं. टी20 टीम में बड़े बदलाव की संभावना कम है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुवाहाटी: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन रविवार (23 नवंबर) को हो सकता है. फिलहाल दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं, जिसका आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है. टेस्ट सीरीज के बाद वनडे मुकाबले शुरू होंगे, जिनका आगाज 30 नवंबर को रांची में होने वाले पहले मैच से होगा. व्हाइट-बॉल टीम की घोषणा का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है.

गुवाहाटी में होगा टीम चयन

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की दोनों सीमित ओवरों की टीमों का चयन गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन किया जाएगा. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर, आरपी सिंह और देवजीत सैकिया इस दौरान सिलेक्शन मीटिंग में भाग लेंगे. चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती फिटनेस से जूझ रहे खिलाड़ियों की उपलब्धता है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब भी पूरी तरह फिट नहीं हैं, वहीं श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की फिटनेस पर भी सवाल बने हुए हैं. पंड्या एशिया कप के बाद से बाहर हैं, अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे और गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी.

शुभमन गिल वनडे सीरीज से बाहर

शुभमन गिल की उपलब्धता को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है और वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, वनडे कप्तान गिल को विशेषज्ञ डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने आराम जारी रखने की सलाह दी है. हालांकि, उम्मीद है कि वह टी20 सीरीज तक फिट हो जाएंगे. बीसीसीआई सूत्रों ने पुष्टि की कि मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है.

तेज गेंदबाजी आक्रमण में होंगे बदलाव

संभावना है कि वनडे टीम में कुछ नए चेहरे नजर आएं. विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी लगभग तय मानी जा रही है. शुभमन की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी को लेकर दो विकल्प सामने हैं. केएल राहुल कप्तानी संभालें या फिर रोहित शर्मा एक बार फिर सीमित अवधि के लिए कमान संभालें.

तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज के चयन की उम्मीद है. जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है. विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत एक विकल्प हो सकते हैं.

फिर वही पुराना संतुलन

टी20 टीम में बड़े बदलाव की संभावना कम है और यह पिछली ऑस्ट्रेलिया सीरीज जैसी ही रह सकती है. सूर्यकुमार यादव कप्तान की भूमिका निभाते रहेंगे. संजू सैमसन और जितेश शर्मा दो विकेटकीपर विकल्प होंगे.
अगर शुभमन गिल टी20 तक भी फिट नहीं होते हैं, तो यशस्वी जायसवाल को ओपनर के रूप में मौका मिल सकता है. हालांकि, उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह तय नहीं मानी जा सकती. टीम मैनेजमेंट के संकेतों के अनुसार, संजू सैमसन को एक बार फिर ओपनिंग की भूमिका में आज़माया जा सकता है.

calender
23 November 2025, 10:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag