बॉक्स ऑफिस पर जनवरी 2025 साबित हुआ सबसे मनहूस, चार फिल्में बुरी तरह फ्लॉप
साल 2025 में कई चर्चित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फिसल गईं और अपना लागत खर्च तक नहीं निकाल सकीं. अभिनेता सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फतेह’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई.

हर साल बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रिलीज होती हैं जिनसे इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीदें होती हैं. भारी-भरकम बजट, बड़े सितारे और जोरदार प्रमोशन के बावजूद कई फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहती हैं. साल 2025 भी इससे अलग नहीं रहा. इस साल कई चर्चित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फिसल गईं और अपना लागत खर्च तक नहीं निकाल सकीं.
बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिकी ‘फतेह’
अभिनेता सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फतेह’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई. करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी, लेकिन कुल कमाई महज 17 करोड़ रुपये के आसपास ही सिमट गई.
कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’ भी दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही. 60 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आई थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म केवल 17 करोड़ रुपये कमा सकी, जबकि दुनियाभर में इसका कलेक्शन 22.5 करोड़ रुपये रहा.
इसी दिन रिलीज हुई फिल्म ‘आजाद’, जिसमें अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और राशा थडानी ने डेब्यू किया, साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिनी गई. करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म दर्शकों को बांधने में नाकाम रही और 10 करोड़ रुपये से भी कम की कमाई कर पाई.
पर्दे पर 'देवा' बेअसर
31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का प्रमोशन बड़े स्तर पर किया गया था, लेकिन इसका असर टिकट खिड़की पर नहीं दिखा. 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 35 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया.
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ भी दर्शकों की नजरों में नहीं आ सकी. 50 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल में भी रिलीज हुई थी, लेकिन कुल कमाई 10–12 करोड़ रुपये तक ही सीमित रही.
21 फरवरी को आई अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ भी फ्लॉप साबित हुई. 60 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले फिल्म महज 11.8 करोड़ रुपये कमा पाई.
राजकुमार राव की जुलाई में रिलीज हुई फिल्म ‘मालिक’ भी उनके करियर की कमजोर फिल्मों में शामिल हो गई. 54 करोड़ रुपये की लागत वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में केवल 28 करोड़ रुपये के आसपास कमाए.
उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी ‘सन ऑफ सरदार 2’
इसके अलावा, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. 130 करोड़ रुपये के बजट के बावजूद फिल्म 45 करोड़ रुपये से कम की कमाई कर सकी. इसी के साथ रिलीज हुई ‘धड़क 2’ भी 60 करोड़ के बजट में सिर्फ 25 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाई.


