score Card

शादी की अफवाहों पर जस्टिन बीबर ने तोड़ी चुप्पी, नए गाने में सुनाई दिल की बात

जस्टिन बीबर एक बार फिर अपने गानों के ज़रिए निजी ज़िंदगी की झलक दिखा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपना नया गाना 'Walking Away' रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने पत्नी हैली बीबर संग रिश्ते के उतार-चढ़ाव को लेकर खुलकर बात की है. इस गाने में जस्टिन ने शादी में आई मुश्किलों, वादों और अपने मजबूत इरादों को शब्दों में पिरोया है. उनका इमोशनल अंदाज फैंस के दिलों को छू रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के संघर्षों पर चुप्पी तोड़ दी है, लेकिन सीधे नहीं—बल्कि अपनी नई म्यूज़िक एल्बम के जरिए। अपने नए गाने Walking Away में उन्होंने हैली बीबर संग रिश्ते के उतार-चढ़ाव, भावनात्मक तनाव और वादों को बयां किया है। इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर की गई पोस्ट्स में उन्होंने पत्नी के प्रति समर्थन जताया, पर असल जवाब उनके बोलों में छिपा है.

गाना ‘Walking Away’ इस बात की झलक देता है कि जस्टिन और हैली की शादी किन मुश्किल दौरों से गुज़री है, लेकिन बावजूद इसके जस्टिन अपनी शादी को टूटने नहीं देना चाहते। इस गाने के ज़रिए उन्होंने ये जताया कि वो रिश्ते में बने रहने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.

जस्टिन का प्यार भरा इकरार

गाने की शुरुआत में जस्टिन कहते हैं, “Days go by so fast, I wanna spend them with you. So tell me why you’re throwing stones at my back... Baby, I ain’t walking away.”इन शब्दों से साफ है कि जस्टिन अपने रिश्ते को समय देना चाहते हैं और सबकुछ ठीक करने को तैयार हैं.

जस्टिन ने वफादारी और वादों की याद दिलाई

गाने में वह यह भी कहते हैं कि उन्होंने हैली को अंगूठी देकर जो वादा किया था, वो आज भी कायम है। “You were my diamond. Gave you a ring. I made you a promise. I told you I’d change.(तुम मेरे हीरे थे। मैंने तुम्हें अंगूठी दी थी। मैंने तुमसे वादा किया था। मैंने तुमसे कहा था कि मैं बदल जाऊंगा.)

इन पंक्तियों से जस्टिन का अपनी शादी और पत्नी के लिए गहरा समर्पण झलकता है.

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया प्यार का इजहार

गाने के रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार उमड़ पड़ा। लोगों ने जस्टिन की ईमानदारी की तारीफ की और गाने को दिल से महसूस किया। यूज़र्स ने लिखा कि यह गाना सिर्फ एक ट्रैक नहीं, बल्कि एक इमोशनल एक्सप्रेशन है.

'Swag' एल्बम का हिस्सा है ‘Walking Away’

यह गाना जस्टिन बीबर की नई एल्बम Swag का हिस्सा है, जिसमें कुल 20 गाने हैं। इसमें मैं जो कुछ भी ले सकता हूँ, डेज़ी, जाओ बेबी, तितलियां, भक्ति, डैडज़ लव, और बहुत लंबा और क्षमा जैसे भावनात्मक और प्रेरणादायक गाने शामिल हैं.

शादी की अफवाहें

हाल के महीनों में जस्टिन और हैली की शादी को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली थी। लेकिन इस गाने के जरिए जस्टिन ने यह संदेश दिया है कि भले ही रिश्ते में चुनौतियां हों, लेकिन वह हार मानने वालों में नहीं हैं.

calender
12 July 2025, 03:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag