सैफ पर चाकू से हमले के बाद करीना की कार पर भी हुआ अटैक, रोनित रॉय ने किया खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के कुछ ही समय बाद उनकी पत्नी करीना कपूर खान की कार पर भी हल्का हमला हुआ. इस घटना ने करीना को काफी डरा दिया. एक्टर रोनित रॉय, जिनकी सिक्योरिटी एजेंसी सैफ-करीना की सुरक्षा संभाल रही थी, ने इस घटना से जुड़ी अहम जानकारी शेयर की है.

Kareena Kapoor: मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के ठीक बाद एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की कार पर भी पर हल्का हमला हुआ, जिससे वह बुरी तरह डर गई थीं. इस बात का खुलासा एक्टर रोनित रॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया. रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी उस वक्त सैफ-करीना की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही थी.
इस हमले के बाद न सिर्फ सैफ को गंभीर चोटें आईं बल्कि उनके पूरे परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ गई. करीना की कार पर हमला उस वक्त हुआ जब वह अस्पताल से घर लौट रही थीं. हालांकि, यह हमला गंभीर नहीं था, लेकिन स्थिति ने उन्हें डरा जरूर दिया.
बेबो पर भी हमला हुआ: रोनित रॉय
रोनित रॉय ने बताया, "सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट रहे थे. चारों तरफ मीडिया और भीड़ जमा थी. उसी दौरान जब करीना भी अस्पताल से घर लौट रही थीं, उनकी कार पर हल्का हमला हुआ. जिससे वह डर गई थीं."
उन्होंने आगे कहा, "चूंकि आसपास मीडिया भी था, भीड़ काफी ज्यादा थी और लोग उनकी कार के काफी करीब आ गए थे, जिससे कार हिलने लगी. तब करीना ने मुझसे कहा कि मैं सैफ को घर लेकर आऊं. फिर मैं उन्हें लेने गया और जब वह घर पहुंचे, तब तक हमारे सिक्योरिटी गार्ड तैनात हो चुके थे और पुलिस की मजबूत उपस्थिति भी थी. अब सब कुछ ठीक है."
सुरक्षा इंतजाम थे कमजोर: रोनित रॉय
रोनित ने यह भी बताया कि सैफ पर हमले के बाद उन्होंने उनके बांद्रा स्थित घर की सुरक्षा जांची थी. उन्हें वहां सुरक्षा को लेकर कई खामियां दिखीं. उन्होंने सैफ-करीना को उचित सुरक्षा उपायों के बारे में सलाह दी, जिसके बाद कपल ने अपने सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत किया.
सैफ अली खान पर चाकू से हमला
16 जनवरी की रात सैफ अली खान अपने बांद्रा स्थित घर में एक लुटेरे के हमले का शिकार हो गए थे. जानकारी के अनुसार, जब सैफ ने अपने छोटे बेटे जेह को बचाने की कोशिश की, तो हमलावर ने उन पर चाकू से कई वार कर दिए.
इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए और खुद को लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां करीब पांच घंटे की सर्जरी के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का ब्लेड का टुकड़ा निकाला गया. हमलावर मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना के बाद सैफ और करीना दोनों ही सदमे में हैं. करीना ने खासतौर पर मीडिया और पैपराजी से अपील की है कि वे उनके बच्चों तैमूर और जेह का पीछा करना और उन्हें कैमरे में कैद करना बंद करें.


