
करीना कपूर ने भतीजी इनाया के जन्मदिन पर शेयर की क्यूट तस्वीरें
स्टार जोड़ी सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू आज 6 साल की हो गईं. इस मौके पर करीना कपूर खान ने अपनी भतीजी के लिए एक प्यारी सी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

इस तस्वीर में इनाया नौमी भाई तैमूर को राखी बांधती नजर आ रही हैं. तो वहीं सैफ अली खान और सोहा अली खान ने उनको गोद बैठा कर उनकी मदद कर रहे हैं.

इस तस्वीर में इनाया और तैमूर नानी शर्मिला टैगोर को किस करते नजर आ रहे हैं. इस क्यूट फोटो को करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया था.
संबंधित


