कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बेटे के साथ पहली तस्वीर की साझा, नाम का किया खुलासा

बॉलीवुड के चर्चित सितारे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बेटे की पहली झलक साझा करते हुए उसका नाम भी दुनिया को बताया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड के चर्चित सितारे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनके जीवन का सबसे खूबसूरत पल है. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की पहली झलक साझा करते हुए उसका नाम भी दुनिया को बताया है. जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, प्रशंसकों और फिल्मी सितारों की ओर से बधाइयों और प्यार भरे संदेशों की बाढ़ आ गई.

नवंबर में माता पिता बने थे कैटरीना और विक्की

कैटरीना और विक्की ने 7 नवंबर 2025 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. लंबे समय से फैंस इस खास पल का इंतजार कर रहे थे. अब कपल ने अपने बेटे के साथ पहली पारिवारिक तस्वीर शेयर कर उस इंतजार को खत्म कर दिया है. तस्वीर में कैटरीना और विक्की अपने नन्हे बेटे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इस फोटो में भले ही बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन उसका छोटा सा हाथ माता-पिता की उंगलियां थामे हुए भावनाओं को बयां करने के लिए काफी है.

इस पोस्ट के जरिए कपल ने अपने बेटे का नाम भी साझा किया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम ‘विहान कौशल’ रखा गया है. नाम सामने आते ही फैंस ने इसकी खूब तारीफ की और इसे बेहद सुंदर व अर्थपूर्ण बताया. ‘विहान’ का अर्थ नई शुरुआत और सुबह की पहली किरण से जुड़ा होता है, जो इस नए अध्याय को और भी खास बनाता है.

कैटरीना और विक्की ने लिखा भावुक संदेश 

तस्वीर के साथ कैटरीना और विक्की ने एक भावुक संदेश भी लिखा. उन्होंने संयुक्त पोस्ट में कहा कि विहान उनके जीवन की रोशनी बनकर आया है और उनकी प्रार्थनाएं पूरी हुई हैं. कपल ने यह भी साझा किया कि बेटे के आने से उनकी दुनिया एक पल में पूरी तरह बदल गई है. उन्होंने इस नए अनुभव के लिए आभार जताते हुए लिखा कि कृतज्ञता को शब्दों में व्यक्त करना उनके लिए मुश्किल है.

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया. फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारों ने भी कमेंट कर कपल को माता-पिता बनने की बधाई दी. किसी ने इसे “सबसे खूबसूरत खबर” बताया तो किसी ने विहान को ढेर सारा प्यार भेजा.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की यह पहली पारिवारिक झलक उनके प्रशंसकों के लिए बेहद खास है. यह तस्वीर न सिर्फ उनके नए जीवन की शुरुआत को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि स्टारडम से परे, उनके लिए परिवार और भावनाएं कितनी अहम है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag