Merry Christmas Trailer: कैटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ का ट्रेलर आउट, सस्पेंस और रोमांस से भरपूर
Merry Christmas Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति का मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' बहुत जल्द सिनेमाघरों बहुत जल्द दस्तक सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है.

Merry Christmas Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) का मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' बहुत जल्द सिनेमाघरों बहुत जल्द दस्तक सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर दस्तक दिया है. जिसमें कैटरीना और विजय की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रहा है.
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस दौरान फैंस को सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने इसका धमाकेदार ट्रेलर आज यानि 20 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत विजय और कैटरीना के साथ ही होती है. दोनो की मुलाकत क्रिसमस के दिन होती है और फिर वो साथ में सेलिब्रेशन करने का निर्णय लेते हैं.
बता दें कि इससे पहले कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखने को मिली थी. फिल्म में दोनों का धांसू एक्शन देखने को मिला था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. लेकिन फिल्म में कैटरीना के काम की खूब तारीफ हुई है.


