सबसे ज्यादा फीस पाने वाले बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई वायरल!
हर साल बिग बॉस में ऐसे नामचीन सेलिब्रिटीज नजर आते हैं, जिन्हें शो में लाने के लिए मेकर्स मोटी रकम खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते. आइए जानते हैं उन कंटेस्टेंट्स के बारे में, जिन्हें शो के इतिहास में सबसे ज्यादा फीस मिली है.

Big Boss Highest Paid Contestants: रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. हर दिन शो को लेकर नई-नई चर्चाएं सामने आ रही हैं और कई संभावित प्रतिभागियों के नाम भी लगभग तय माने जा रहे हैं. लेकिन इस बार के सीजन से पहले आइए नज़र डालते हैं उन सेलेब्रिटीज़ पर, जो बिग बॉस के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट्स रहे हैं.
पामेला एंडरसन
हॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल पामेला एंडरसन का नाम इस सूची में सबसे ऊपर आता है. बिग बॉस 4 में उन्होंने केवल तीन दिन के लिए घर में एंट्री ली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए उन्हें लगभग 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. यह शो के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा अमाउंट माना जाता है.
अंकिता लोखंडे
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 का हिस्सा बनीं. माना जाता है कि वे अपने सीजन की सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं. उन्हें शो में बने रहने के लिए 11 से 12 लाख रुपये प्रति हफ्ते की फीस दी गई थी.
द ग्रेट खली
डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर और भारतीय पहलवान द ग्रेट खली भी बिग बॉस के सबसे महंगे प्रतिभागियों में गिने जाते हैं. बिग बॉस 4 में नज़र आए खली reportedly हर हफ्ते के लिए 50 लाख रुपये की मोटी रकम लेते थे.
एस. श्रीसंत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत बिग बॉस 12 में दिखाई दिए थे. अपने खेल और स्वभाव दोनों की वजह से वे उस सीजन के सबसे चर्चित चेहरों में से एक बने. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीसंत को भी हर हफ्ते के लिए लगभग 50 लाख रुपये दिए गए थे.
दीपिका कक्कड़
टीवी की लोकप्रिय बहू और बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें उस सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कहा गया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि दीपिका की फीस लगभग 15 लाख रुपये प्रति हफ्ता थी.
अली गोनी
टीवी एक्टर अली गोनी बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में दाखिल हुए. थोड़े समय में ही उन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. कहा जाता है कि उन्हें भी शो में प्रति हफ्ता 11 से 12 लाख रुपये दिए गए थे.


