Made In Heaven Season 2: इंतजार हुआ खत्म, शोभिता धुलिपाला की सीरीज 'Made In Heaven Season 2' जल्द ओटीटी पर होगी रिलीज

Made In Heaven Season 2 Announcement:शोभिता धुलिपाला की सीरीज 'मेड इन हैवन 2' की अनाउंसमेंट हुई है. ये जानकारी वेब सिरिज निर्माता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. इस वेब सीरिज का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे थे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Made In Heaven Season 2 Announcement: साल 2019 में रिलीज हुई वेब सिरीज  'मेड इन हेवन' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था जिसके बाद दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बीच मेकर्स ने इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक खुशखबरी शेयर की है. दरअसल, मेकर्स ने  'मेड इन हेवन' के दूसरे पार्ट को रिलीज करने की घोषणा की है. इस सीजन में  शोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

'Made In Heaven Season 2' का आगाज़-

ओटीटी प्लेटफॉर्म, प्राइम वीडियो  ने  Made In Heaven Season 2 सीरीज की घोषना की है. इसके साथ ही सीरीज का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज किया है.  'मेड इन हेवन'  पार्ट 2 को जोया अख्तर और रीमा कागती ने बनाया है और रितेश सिधवानी के साथ जोया अख्तर, रीमा कागली और फरहान अख्तर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो  पर देख सकते हैं. इस वेब सिरीज की कहानी की बात करें तो मेड इन हैवन की कहानी वेडिंग प्लानर तारा और करण के इर्द-गिर्द बनाई गई है. एक्ट्रेस शोभिता ने तारा का रोल निभाया है और एक्टर अर्जुन ने करण का रोल निभाया है.

'मेड इन हेवन' पार्ट 2 के अनाउंसमेंट अपने ऑफिशियली इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मेकर्स ने 'मेड इन हेवन' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- क्या हम मोमेंट निकाल कर बोल सकते हैं, ओह माय गॉड, 'मेड इन हेवन' सीजन 2 जल्द प्राइम पर आएगा. 


 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag