इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्रेम प्रसंग, शादी का झांसा देकर प्रेमिका को बुलाया घर, फिर रेलवे ट्रैक पर मिला लड़की का शव
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 16 वर्षीय किशोरी के सोशल मीडिया प्रेमी ने शादी का झांसा देकर पहले उसे अपने घर बुलाया. जिसके बाद आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों का गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस इस पूरे घटना की जांच कर रही है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने एक नाबालिग लड़की की जान ले ली. इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ यह संपर्क धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदला और अंत में क्रूर हत्या का कारण बन गया. 16 वर्षीय किशोरी शीतल की हत्या कर आरोपियों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
आपको बता दें कि पारा थाना क्षेत्र के नरपत खेड़ा डूडा कॉलोनी की रहने वाली शीतल 13 जनवरी की शाम करीब सात बजे घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई.
रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
शादी का झांसा देकर बुलाया गया घर से बाहर
मृतका की मां पिंकी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि काकोरी थाना क्षेत्र के पठानखेड़ा निवासी अंशू गौतम उर्फ लक्की उनकी बेटी से लंबे समय से मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में था. आरोपी ने शादी का झांसा देकर शीतल को बहला-फुसलाकर घर से बाहर बुलाया. जब शीतल देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने आरोपी के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला.
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती और उससे उपजा प्रेम संबंध ही इस हत्या की मुख्य वजह बना. पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर किशोरी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
चार आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात में अंशू के साथ उसके साथी आशिक, वैभव और रिशू भी शामिल थे. आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित विशेष पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है.


