मंडला मर्डर्स की ओटीटी रिलीज डेट से उठा पर्दा, नेटफ्लिक्स पर पहला पोस्टर भी जारी
यशराज फिल्म्स की नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' रहस्य, राजनीति और खौफ से भरपूर कहानी के साथ 25 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. वाणी कपूर, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसे दमदार कलाकार इस सस्पेंस भरी दुनिया को जीवंत करेंगे.

हिंदी सिनेमा की रोमांटिक और एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर यशराज फिल्म्स अब डिजिटल दुनिया में एक ऐसा क्राइम थ्रिलर लेकर आ रहा है, जो दर्शकों के होश उड़ा देगा. 'मंडला मर्डर्स' नाम की इस वेब सीरीज को लेकर लंबे समय से चर्चा थी और अब आखिरकार नेटफ्लिक्स ने इसके फर्स्ट लुक के साथ ही इसकी रिलीज डेट और स्टारकास्ट का ऐलान कर दिया है.
नेटफ्लिक्स ने 30 जून 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वेब सीरीज का पहला पोस्टर जारी किया, जिसमें वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और वैभव राज गुप्ता नजर आ रहे हैं. पोस्टर में रहस्य, राजनीति और क्राइम की गहरी झलक दिखाई देती है, जो इसे देखने की उत्सुकता को और बढ़ा देती है.
कहानी में छिपा है सदियों पुराना रहस्य
‘मंडला मर्डर्स’ की कहानी एक काल्पनिक कस्बे ‘चरंदासपुर’ में रची गई है, जहां एक के बाद एक रहस्यमयी हत्याएं हो रही हैं. इन हत्याओं का कनेक्शन एक प्राचीन गुप्त समाज से जुड़ा बताया जा रहा है. सीरीज की पृष्ठभूमि में दिख रही आग में जलती लाश और रहस्यमयी किरदार इस बात का संकेत हैं कि कहानी में डर, धोखा और रहस्य का गहरा मेल होने वाला है.
वाणी कपूर निभाएंगी डिटेक्टिव का किरदार
इस वेब सीरीज में वाणी कपूर एक डिटेक्टिव के किरदार में नजर आएंगी, जो अपने साथी वैभव राज गुप्ता के साथ मिलकर इन खौफनाक हत्याओं की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगी. पोस्टर में वाणी के हाथ में पिस्टल और उनके चेहरे का भाव बता रहा है कि ये रोल उनके लिए अब तक का सबसे गंभीर और इंटेंस किरदार होगा.
किरदारों में रहस्य और राजनीति की झलक
सुरवीन चावला हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं, जिससे साफ झलकता है कि उनका किरदार राजनीतिक दुनिया से जुड़ा हो सकता है. वहीं, श्रिया पिलगांवकर लाल रंग के पारंपरिक कपड़ों में दिखाई दे रही हैं, उनके किरदार के चारों ओर रहस्य का जाल बुना गया है. नेटफ्लिक्स के मुताबिक, दोनों अभिनेत्रियों के किरदारों में गहराई है और ये सीरीज के मोड़ और ट्विस्ट को और दिलचस्प बनाएंगे.
पोस्टर के साथ रहस्यमयी संदेश
नेटफ्लिक्स इंडिया ने पोस्टर के साथ एक खास कैप्शन लिखा:- हर वरदान में छिपा होता है एक शाप, कीमत चुकाने का समय आ गया है... इस एक लाइन ने ही दर्शकों में सीरीज को लेकर रहस्य और उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है.
आपको बता दें कि ‘मंडला मर्डर्स’ वेब सीरीज 25 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. यशराज फिल्म्स की ये नई पेशकश डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक क्राइम थ्रिलर के रूप में नए मानदंड स्थापित कर सकती है.


