score Card

शादी टूटी, आरोप लगे और फिर मिली सच्ची मोहब्बत, जानें शेफाली जरीवाला की पहली शादी की कहानी

शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई स्तब्ध हैं. शेफाली के निधन से उनके पति पराग काफी टूट गए है. हालांकि, शेफाली की पहली शादी हरमीत सिंह से हुई थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

‘कांटा लगा’ गर्ल और बिग बॉस 13 फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का अचानक निधन उनके चाहने वालों, दोस्तों और परिवार के लिए गहरा सदमा बनकर आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 जून को शेफाली मुंबई स्थित अपने घर में बेहोश पाई गईं. उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. माना जा रहा है कि उनकी मृत्यु का कारण हृदयाघात हो सकता है, हालांकि पुष्टि के लिए मेडिकल जांच जारी है. 

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी

मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और अब उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया है. इस दुखद घड़ी में पराग त्यागी की हालत बेहद गमगीन है. मीडिया में पराग की उपस्थिति के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे बेहद टूटे हुए नजर आए.

हरमीत सिंह से हुई थी पहली शादी 

शेफाली का निजी जीवन भी काफी चर्चा में रहा. उनकी पहली शादी मीत ब्रदर्स के सदस्य हरमीत सिंह से हुई थी. यह शादी 2004 में हुई, लेकिन कुछ वर्षों बाद रिश्तों में खटास आ गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली ने हरमीत पर घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. यहां तक कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि हरमीत ने उनके खाते से बिना इजाजत बड़ी रकम निकाल ली थी.

पराग ने शेफाली को कहां किया था प्रपोज?

बाद में शेफाली की मुलाकात टीवी अभिनेता पराग त्यागी से हुई. दोनों के बीच गहरी समझ और भावनात्मक जुड़ाव बना. कुछ वर्षों तक डेटिंग के बाद 2014 में उन्होंने विवाह कर लिया. पराग ने नच बलिए के सेट पर शेफाली को प्रपोज किया था. दोनों का रिश्ता काफी मजबूत माना जाता था और वे अक्सर सोशल मीडिया पर साथ नजर आते थे.

शेफाली ने एक बार कहा था कि वह एक बच्चा गोद लेना चाहती हैं. ये उनके जीवन का एक खास सपना था. उनके पास एक प्यारा पालतू कुत्ता ‘सिम्बा’ भी था, जो उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा था.

फैंस दे रहे श्रद्धांजलि 

उनकी मृत्यु की खबर सुनकर इंडस्ट्री के कई लोग स्तब्ध हैं. करीबी दोस्त आरती सिंह और माहिरा शर्मा अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे और भावुक नजर आए. शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा, जहां उनके दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का भी अंतिम संस्कार हुआ था. उनकी असमय मौत ने सभी को भावुक कर दिया है और उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

calender
28 June 2025, 05:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag