score Card

Raksha Bandhan 2025: खून का रिश्ता नहीं, फिर भी सगे से बढ़कर हैं ये सौतेले भाई-बहन

रक्षाबंधन 2025 पर बॉलीवुड के कई स्टार किड्स अपने सौतेले भाई-बहनों के साथ गहरे प्यार और विश्वास का अद्भुत रिश्ता साझा करते हैं, जो खून के रिश्ते से भी ऊपर है.

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार और विश्वास का अद्भुत उत्सव है, जो रिश्तों की मिठास और मजबूती का प्रतीक माना जाता है. इस दिन चाहे खट्टी-मीठी नोक-झोंक हो या दिल से जुड़े अटूट बंधन, हर रूप में ये रिश्ता खास होता है. खास बात तो ये है कि बॉलीवुड के कई स्टार किड्स ऐसे हैं, जिनकी मां अलग-अलग हैं, लेकिन उनके बीच का प्यार और साथ किसी भी सगे रिश्तेदार से कम नहीं.

हम आपको बॉलीवुड के उन भाई-बहनों की कहानी बताएंगे, जिनके रिश्ते ना सिर्फ गहरे हैं बल्कि ये साबित करते हैं कि दिल का बंधन खून से भी ऊपर होता है. 

शाहिद कपूर और सना कपूर

शाहिद कपूर और उनकी सौतेली बहन सना कपूर के बीच गहरा प्यार और सम्मान है. शाहिद के पिता पंकज कपूर की दूसरी शादी सुप्रिया पाठक से हुई, जिनसे सना का जन्म हुआ. दोनों ने साथ में फिल्म ‘शानदार’ में काम किया, जो भले ही सफल ना रही, लेकिन उनकी बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर खूब देखी जाती है.

सारा, इब्राहिम और तैमूर, जेह

सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे सारा और इब्राहिम अली खान, सैफ की दूसरी पत्नी करीना कपूर के बेटे तैमूर और बेटी जेह के साथ बेहद करीबी रिश्ता रखते हैं. सारा अक्सर तैमूर के साथ मस्ती करते हुए नजर आती हैं और इब्राहिम भी अपने छोटे भाइयों के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं.

अर्जुन, अंशुला, खुशी और जान्हवी कपूर

बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी से जन्मे अर्जुन और अंशुला कपूर और उनकी दूसरी पत्नी श्रीदेवी से खुशी और जान्हवी कपूर के बीच घनिष्ठ रिश्ता है. श्रीदेवी के निधन के बाद भी ये चारों एक-दूसरे के सहारे बने हुए हैं और एक-दूसरे का हर मुश्किल वक्त में साथ देते हैं.

राज बब्बर के बच्चे: आर्य, जूही और प्रतीक

राज बब्बर के बेटे आर्य और बेटी जूही, उनकी दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर के साथ गहरा प्रेम रखते हैं. हालांकि प्रतीक की शादी में आर्य और जूही के अभाव को लेकर चर्चाएं हुईं, लेकिन हाल ही में तीनों की एक साथ तस्वीर ने सभी संशय दूर कर दिए.

आमिर खान के बच्चे: आइरा, जुनैद और आजाद

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता से जन्मे आइरा और जुनैद, उनकी दूसरी पत्नी किरण राव से सरोगेसी से जन्मे आजाद के साथ बेहद प्यार करते हैं. तीनों के बीच का रिश्ता ऐसा है कि आमिर खुद इसे बेहद खास मानते हैं.

वहीं, करिश्मा कपूर के पूर्व पति की वर्तमान पत्नी प्रिया सचदेव ने भी दोनों साइड के बच्चों के बीच गहरे रिश्ते की बात कही है. उन्होंने कहा कि करिश्मा के बच्चे भी मेरे बच्चे हैं और मैं उन्हें अपने बच्चों की तरह मानती हूं. हमारे बीच काफी अच्छा बॉन्ड है. प्रिया ने बताया कि उनके चार बच्चे- समायरा, सफीरा, कियान और अजारियस, एक-दूसरे से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि मैं करिश्मा की बच्चों की मां नहीं बन सकती, लेकिन उनकी अच्छी दोस्त हूं और हमेशा उनका ख्याल रखती हूं.

calender
09 August 2025, 12:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag