score Card

Gi-Hun की कुर्बानी नहीं थी ओरिजिनल एंडिंग, निर्देशक ने किया खुलासा

नेटफ्लिक्स की ब्लॉकबस्टर कोरियन सीरीज़ Squid Game 3 ने एक बार फिर दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है. इस बार कहानी में मासूम बच्ची को जीतते और Gi-Hun को खुद को बलिदान करते हुए दिखाया गया, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया. लेकिन अब शो के निर्देशक ह्वांग डोंग-ह्युक ने खुलासा किया है कि यह वह अंत नहीं था जो उन्होंने पहले सोचा था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

नेटफ्लिक्स की चर्चित कोरियन सीरीज 'स्क्वाड गेम' के तीसरे सीजन का फिनाले जितना चौंकाने वाला था, उतना ही भावनात्मक भी. लेकिन अब सीरीज़ के क्रिकेटर ह्वांग डोंग-ह्युक ने खुलासा किया है कि इसका एक अलग अंत भी तैयार किया गया था, जो आखिरी वक्त में बदला गया.

27 जून को रिलीज हुए 'स्क्विड गेम सीजन 3' ने पहले 4 दिनों में ही 68 मिलियन व्यूज़ हासिल कर लिए. जहां शो को लेकर दर्शकों की राय बंटी हुई है, वहीं इसके अंत को लेकर सोशल मीडिया पर खासा डिस्कशन हो रहा है. अब क्रिएटर-डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक ने खुद सामने आकर इस ‘बेबी एंडिंग’ और गी-हुन की बलिदान भरी कहानी के पीछे की सोच साझा की है.

स्क्विड गेम 3 का असली अंत कुछ और था

'स्क्विड गेम सीजन 3' के आखिरी एपिसोड में लीड कैरेक्टर गी-हुन (Lee Jung-Jae) ने एक नवजात बच्ची के लिए खुद को बलिदान कर दिया. वह आखिरी गेम में एक खतरनाक लेज से छलांग लगा देता है ताकि बच्ची ज़िंदा रह सके. यह अंत चौंकाने वाला था और कई फैंस को संतोषजनक नहीं लगा. लेकिन डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक ने Vanity Fair को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह उनका पहला प्लान नहीं था.

"शुरुआत में, जब मैं बस सीज़न 2 और 3 के बारे में सोच ही रहा था, तो मैंने एक ऐसा अंत सोचा था जिसमें गी-हुन ज़िंदा बचकर गेम से बाहर निकल जाता है और अमेरिका जाकर अपनी बेटी से मिलता है. ये एक तरह से हैप्पी एंडिंग होती. लेकिन जब मैंने असल में लिखना शुरू किया, तो मैंने ज्यादा गहराई से सोचा कि मैं इस शो के ज़रिए दुनिया को क्या संदेश देना चाहता हूं," ह्वांग ने कहा.

Alternate एंडिंग में पुलिस की एंट्री और टीमवर्क था

ह्वांग डोंग-ह्युक ने आगे कहा, "मैंने सोचा था कि गी-हुन और कुछ अहम किरदार—शायद उस बच्ची को भी शामिल करते हुए—आईलैंड से जिंदा निकलेंगे. मैंने कल्पना की थी कि फाइनल गेम के दौरान पुलिस और जून-हो सही वक्त पर वहां पहुंचते और गी-हुन अकेले नहीं बल्कि सबके साथ मिलकर गेम खत्म करता." उन्होंने आगे कहा कि मैंने गंभीरता से किसी तीसरे अंत पर विचार नहीं किया था. मेरे मन में सिर्फ ये दो विकल्प थे.

शो में बच्ची का किरदार क्यों जोड़ा गया?

'स्क्विड गेम 3' में प्लेयर 222 के रूप में दिखाई गई बच्ची की एंट्री ने पूरे शो की दिशा बदल दी. एक नवजात शिशु को मौत के खेल में शामिल करना दर्शकों के लिए चौंकाने वाला था. लेकिन इसके पीछे एक गहरी सोच थी.

ह्वांग ने कहा कि बच्ची उम्मीद और भविष्य की प्रतीक है. जब गी-हुन, जो पुरानी पीढ़ी का है, उस बच्ची के लिए अपनी जान देता है, तो मैं ये दिखाना चाहता था कि अगली पीढ़ी को एक बेहतर दुनिया देने के लिए हमें खुद को कुर्बान करना होगा. मुझे लगा कि शो के लिए यही सबसे उपयुक्त अंत होगा.

सीजन 3 में नजर आए ये सितारे

‘स्क्विड गेम सीजन 3’ में एक बार फिर कई प्रमुख कलाकारों की वापसी हुई. इनमें  ली जंग-जे, ली ब्युंग-हुन, वाई हा-जून, पार्क सुंग-हून, इम सी-वान, कांग हा-नेउल, जो यू-री, कांग ए-शिम, यांग डोंग-ग्यून, ली डेविड, रोह जे-वोन आदि शामिल हैं.

calender
02 July 2025, 10:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag