score Card

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा, बहन ने नहीं खोला दरवाज़ा

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह लखनऊ के हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट में अपनी मां से मिलने पहुंचीं, लेकिन बहन ने दरवाज़ा नहीं खोला. बार-बार बेल बजाने के बावजूद गेट ना खुलने पर भानवी सिंह ने जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मंगलवार देर रात लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट में उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब भानवी अपनी मां से मिलने वहां पहुंचीं. लेकिन जब घर का दरवाज़ा नहीं खोला गया तो उन्होंने जमकर हंगामा किया.

मिली जानकारी के अनुसार भानवी सिंह देर रात सिल्वर ओक अपार्टमेंट में अपनी मां से मिलने पहुंची थीं, लेकिन बार-बार घंटी बजाने के बावजूद दरवाज़ा नहीं खोला गया. इसके बाद उन्होंने बाहर ही खड़े होकर काफी देर तक शोर-शराबा किया. CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें भानवी सिंह एक अन्य महिला के साथ अपार्टमेंट के बाहर खड़ी दिखाई देती हैं. गेट ना खुलने पर वे निराश होकर लौट गईं.

पुलिस पहुंची मौके पर, समझा-बुझाकर भेजा वापस

हंगामे की सूचना मिलते ही भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज कोतवाली पुलिस को कॉल किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और भानवी सिंह को समझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से रवाना किया. हजरतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि यह फ्लैट भानवी की बहन साध्वी सिंह का है, जिनके साथ उनके माता-पिता रहते हैं.

राजा भैया से चल रहा पारिवारिक विवाद

बता दें कि भानवी सिंह और राजा भैया के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है. भानवी ने दिल्ली में राजा भैया के खिलाफ उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया था और कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि राजा भैया ने कभी सार्वजनिक रूप से इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं, उनके करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ ‘गोपाल जी’ समय-समय पर भाभी भानवी सिंह पर निशाना साधते रहे हैं.

पारिवारिक मामला, लेकिन बढ़ती सार्वजनिक चर्चा

यह पूरा घटनाक्रम अब महज़ पारिवारिक विवाद नहीं रह गया है, बल्कि सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गया है. देर रात की यह घटना और पुलिस का हस्तक्षेप दिखाता है कि मामला अब पूरी तरह निजी दायरे से बाहर निकल चुका है. भानवी सिंह का अपनी ही बहन के घर के बाहर इंतज़ार करना और दरवाज़ा न खुलने पर हंगामा करना पूरे घटनाक्रम को और जटिल बना रहा है.

राजनीति से जुड़ा मामला, बढ़ रही संवेदनशीलता

राजा भैया उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा हैं. ऐसे में उनके निजी जीवन के विवादों का इस तरह सार्वजनिक होना राजनीतिक दृष्टिकोण से भी संवेदनशील है. अब देखना होगा कि यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है.

calender
02 July 2025, 09:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag