9 जुलाई डेडलाइन से पहले ट्रंप ने बढ़ाया दबाव, बोले- जापान पर लगेगा भारी टैरिफ
अमेरिका और जापान के बीच व्यापारिक तनातनी एक बार फिर तेज हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर अगले हफ्ते तक दोनों देशों के बीच कोई व्यापार समझौता नहीं हुआ, तो जापान पर 30% से 35% तक का आयात शुल्क लगाया जा सकता है. यह चेतावनी उस समय आई है जब मौजूदा टैरिफ की मोहलत समाप्त होने वाली है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ व्यापार समझौता तय न होने पर “30% या 35%” तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की खुली चेतावनी दी है. मौजूदा 10% अस्थायी शुल्क की अवधि 9 जुलाई को खत्म हो रही है और ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वे समयसीमा बढ़ाने के मूड में नहीं हैं. यह धमकी ऐसे समय आई है जब जापान पहले से ही 10% आयात शुल्क और वाहनों व कलपुर्जों पर 25% टैक्स झेल रहा है, जबकि स्टील‑एल्यूमिनियम पर 50% शुल्क लागू है. ट्रंप की यह कठोर चेतावनी दोनों देशों के कारोबारी रिश्तों में नई तनातनी पैदा कर सकती है.
डील पर समय सीमा का दबाव
व्हाइट हाउस ने अप्रैल में “लिबरेशन डे” के तहत तमाम साझेदार देशों पर 24% तक कस्टम ड्यूटी लगाई थी, जिसे बाद में ट्रंप ने 90 दिन की छूट (10% टैरिफ) देकर बातचीत का मौका दिया. अब यह मोहलत 9 जुलाई को समाप्त हो रही है.
ट्रंप का सख्त रुख
ट्रंप ने डोनाल्ड ट्रंप, एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "हमने जापान के साथ समझौता कर लिया है. मुझे यकीन नहीं है कि हम कोई समझौता कर पाएंगे. मुझे इसमें संदेह है. ट्रंप ने साफ संकेत दिया कि टोक्यो के साथ समझौते की संभावना उन्हें कम दिख रही है. उनका कहना है कि समझौता न होने पर टैरिफ सीधे 30%‑35% तक पहुंच सकता है.
जापान की जवाबी रणनीति
जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि वे अपने किसानों के हितों से समझौता कर किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं हैं. वॉशिंगटन स्थित जापानी दूतावास ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी.
चावल आयात पर ट्रंप का वार
ruth Social पोस्ट में ट्रंप ने कहा, 'लोगों को यह दिखाने के लिए कि संयुक्त राज्य अमेरिका के संबंध में देश कितने बिगड़ गए हैं, और जापान के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, वे हमारा चावल नहीं लेते हैं, और फिर भी उनके पास चावल की भारी कमी है.' ट्रंप ने जापान पर अमेरिकी चावल आयात न करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला. उन्होंने इसे अमेरिका के प्रति ‘अनुचित रवैये’ का उदाहरण बताया.
किन देशों ने अब तक समझौता किया?
90दिन की छूट अवधि में ट्रंप ने 90 ट्रेड डील साइन करने का दावा किया था, लेकिन अब तक सिर्फ़ यूके ही अमेरिकी शर्तों पर समझौता कर सका है. बाकी देशों जिनमें जापान भी शामिल है पर जल्द निर्णय का दबाव बढ़ रहा है.
ऑटो और अन्य सेक्टर पर संभावित असर
ऑटोमोबाइल: जापानी कारों व कलपुर्जों पर वर्तमान 25% टैक्स 35% तक पहुंच सकता है.
इलेक्ट्रॉनिक्स व स्टील: स्टील‑एल्यूमिनियम पर 50% शुल्क पहले से लागू; आगे और बढ़ोतरी से लागत जबर्दस्त बढ़ेगी.
कृषि उत्पाद: अमेरिकी सोयाबीन व चावल पर टैरिफ‑कटौती के लिए दबाव बढ़ सकता है, जिससे जापानी किसानों में असंतोष पैदा होगा.


