score Card

भारत-चीन पर 500% टैरिफ! ट्रंप का बिल रूस के टॉप खरीदारों को कैसे करेगा प्रभावित?

अमेरिका की ओर से भारत और चीन पर भारी आर्थिक दबाव डालने की तैयारी नजर आ रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बिल मंजूर किया है, जिसमें रूस से व्यापार जारी रखने वाले देशों पर 500 फीसदी तक का आयात शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा गया है. इसका सबसे बड़ा असर भारत और चीन पर पड़ सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Tariff Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसे सीनेट बिल को मंजूरी दी है, जो रूस के साथ व्यापार जारी रखने वाले देशों पर 500 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखता है. रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि अगर कोई देश रूस से उत्पाद खरीद रहा है और यूक्रेन का समर्थन नहीं कर रहा, तो उसके सामान पर अमेरिका में 500 फीसदी तक का आयात शुल्क लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "भारत और चीन पुतिन का 70 प्रतिशत तेल खरीदते हैं. वे उसकी युद्ध मशीन को चलाते हैं."

सीनेटर ग्राहम ने बताया कि यह बिल डेमोक्रेट सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल के साथ मिलकर तैयार किया गया है और इसे अगस्त में पेश किया जाएगा. इस बिल को 84 सीनेटरों का समर्थन प्राप्त है, और ट्रंप ने हाल ही में एक गोल्फ गेम के दौरान इसे आगे बढ़ाने की हरी झंडी दी.

ट्रंप की मंजूरी और बिल की पृष्ठभूमि

ग्राहम के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा, "अब तुम्हें अपना बिल आगे बढ़ाना चाहिए." इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ट्रंप प्रशासन ने बिल की बाध्यकारी भाषा जैसे "shall" को अधिक लचीले विकल्प "may" से बदलने का सुझाव दिया था, ताकि इसके कानूनी प्रवर्तन में कुछ नरमी लाई जा सके.

वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि ट्रंप प्रशासन इस बात को लेकर सतर्क है कि इस तरह के प्रतिबंध व्यापक शांति प्रक्रिया को बाधित न करें, लेकिन रूस पर दबाव बनाने के लिए प्रतिबंधों के विकल्प को नकारा नहीं जा सकता.

भारत और चीन को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

यह प्रस्तावित टैरिफ सबसे अधिक भारत और चीन को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि ये दोनों देश मिलकर रूस से 70 प्रतिशत तेल की खरीद करते हैं. भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2024-25 में रिकॉर्ड $68.7 अरब तक पहुंच गया, जबकि महामारी से पहले यह केवल $10.1 अरब था.

इस तेजी से बढ़ते व्यापार में मुख्य भूमिका भारत की ओर से रूस से बड़े पैमाने पर तेल और अन्य आवश्यक वस्तुओं के आयात की रही है. दोनों देशों ने वर्ष 2030 तक आपसी व्यापार को $100 अरब तक ले जाने का लक्ष्य रखा है.

बढ़ती साझेदारी पर संकट के बादल

भारत और रूस के बढ़ते आर्थिक रिश्ते और ऊर्जा निर्भरता के चलते इस बिल का असर भारत की तेल आपूर्ति, मुद्रा विनिमय और रणनीतिक साझेदारी पर पड़ सकता है. यदि यह बिल पारित होता है और लागू किया जाता है, तो भारत को अमेरिका के साथ अपने व्यापारिक संबंधों में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं चीन के लिए भी यह बिल उसकी तेल आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित कर सकता है, जिससे वैश्विक बाजार में ऊर्जा कीमतों में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है.

calender
02 July 2025, 08:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag