'अश्लील' बोल की वजह से इस गाने को लेकर संसद में मचा था बवाल, रिलीज होने से पहले 1 करोड़ कैसेट की हुई बिक्री
1993 में रिलीज फिल्म ‘खलनायक’ का गाना एक तरफ जहां सुपरहिट साबित हुआ, वहीं दूसरी तरफ इसने ऐसा विवाद खड़ा किया जिसने पूरे देश को चौंका दिया.

1993 में रिलीज हुई संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘खलनायक’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सुभाष घई द्वारा निर्देशित ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, लेकिन इसकी कामयाबी के साथ एक बड़ा विवाद भी जुड़ा रहा और वो था फिल्म का लोकप्रिय गाना ‘चोली के पीछे क्या है’.
इस गाने ने जहां एक ओर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. वहीं दूसरी ओर इसके बोल्ड लिरिक्स ने देशभर में आलोचनाओं का तूफान खड़ा कर दिया. कई संगठनों ने इस गाने को अश्लील बताते हुए बैन करने की मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद ये गाना जबरदस्त हिट साबित हुआ.
32 संगठनों ने की थी खुलेआम आलोचना
गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ को रिलीज होते ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. करीब 32 सामाजिक, धार्मिक और महिला संगठनों ने इसके लिरिक्स पर आपत्ति जताई और इसे ‘अश्लीलता फैलाने वाला’ करार दिया. इस विवाद के चलते ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन ने इस गाने के प्रसारण पर प्रतिबंध भी लगा दिया था.
बैन के बावजूद रिकॉर्डतोड़ कैसेट बिक्री
सरकारी प्रतिबंधों के बावजूद ये गाना श्रोताओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाने के रिलीज के पहले ही हफ्ते में 1 करोड़ से ज्यादा ऑडियो कैसेट बिके, जो उस दौर में किसी भी संगीत एल्बम के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जाती थी. ये गाना हर गली-नुक्कड़ और समारोह में गूंजता हुआ सुनाई देने लगा.
नीना गुप्ता के लुक पर सुभाष घई की रिसर्च
इस गाने में एक अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी आत्मकथा में इसका जिक्र किया है. उन्होंने लिखा- गाने की शूटिंग के दौरान मैं बेहद असहज महसूस कर रही थी. सुभाष घई चाहते थे कि मैं पैडेड ब्लाउज पहनूं, जिससे मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. सुभाष घई ने नीना के लुक को लेकर काफी रिसर्च की थी ताकि वो किरदार की जरूरतों के मुताबिक फिट बैठे.
सरोज खान की कोरियोग्राफी
‘चोली के पीछे क्या है’ को कोरियोग्राफ किया था दिग्गज नृत्य निर्देशिका सरोज खान ने, जिन्होंने माधुरी दीक्षित के डांस को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया. इस गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे और संगीत दिया था मशहूर जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने. माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया ये गाना आज भी डांस लवर्स की पहली पसंद बना हुआ है.
माधुरी बनीं रातों-रात सुपरस्टार
फिल्म ‘खलनायक’ ने उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहला स्थान हासिल किया और गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘आंखें’ को भी पीछे छोड़ दिया. इस फिल्म ने ना सिर्फ माधुरी दीक्षित की लोकप्रियता को आसमान पर पहुंचाया बल्कि सिनेमा में नायिका-केन्द्रित गानों की शक्ति को भी स्थापित किया.

