Oscars 2025: ऑस्कर जीतने से चुकी प्रियंका चोपड़ा, शॉर्ट फिल्म कैटगरी में इस फिल्म ने दी मात
ऑस्कर 2025 आज ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुआ है. 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स की मेज़बानी कॉनन ओ-ब्रायन कर रहे हैं. हालांकि, इस बार भारत, एक भी ऑवर्ड जीतने में कामयाब नहीं हुई है. ऑस्कर 2025 के लिए प्रियंका चोपड़ा की अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटगरी में नामांकित किया गया था लेकिन वो हार गई है.

लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 97वें अकादमी अवॉर्ड्स में भारत की बड़ी उम्मीदों में से एक 'अनुजा' को हार का सामना करना पड़ा. सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटगरी में इस भारतीय फिल्म को 'आई एम नॉट ए रोबोट' ने मात देकर ऑवर्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि, भारतीय सिनेमा के लिए यह फिर भी एक गौरवशाली पल रहा कि 'अनुजा' ने ऑस्कर की अंतिम दौड़ तक अपनी जगह बनाई.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित इस अमेरिकी-हिंदी फिल्म को लेकर भारत में काफी उत्साह था. फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से भरपूर सराहना मिली थी, लेकिन यह प्रतिष्ठित ऑस्कर ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी.
प्रियंका की 'अनुजा' को मिली सराहना
'अनुजा' को समीक्षकों ने बेहद सराहा और इसे भारतीय फिल्म निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. हालांकि यह फिल्म ऑस्कर जीतने में असफल रही, लेकिन इसकी मजबूत कहानी और प्रभावशाली निर्देशन ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी. फिल्म का निर्देशन शानदार था और इसके भावनात्मक पहलुओं ने दर्शकों के दिलों को छू लिया. हालांकि, 'आई एम नॉट ए रोबोट' की दमदार कहानी और प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण के आगे 'अनुजा' बाजी नहीं मार सकी.
कॉनन ओ'ब्रायन ने भारत को किया नमस्कार
ऑस्कर 2025 में भारतीय दर्शकों को खुश करने के लिए एक खास सरप्राइज भी देखने को मिला. मशहूर टेलीविजन होस्ट कॉनन ओ'ब्रायन ने इस साल ऑस्कर में डेब्यू किया और अपनी मजेदार व अनोखी होस्टिंग से सभी को प्रभावित किया. सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने मंच से हिंदी में भारतीय दर्शकों का अभिवादन किया. कॉनन ने कहा, "भारत के लोगों को नमस्कार. वहां सुबह हो चुकी है, तो मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ते के साथ ऑस्कर देख रहे होंगे." उनके इस अंदाज ने भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया. यही नहीं, उन्होंने स्पेनिश, चीनी और कई अन्य भाषाओं में भी लोगों का अभिवादन किया और बताया कि यह शो दुनियाभर में लाइव देखा जा रहा है.
ऑस्कर 2025 में भारत की उपस्थिति
हालांकि भारत को इस बार ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिला, लेकिन भारतीय सिनेमा की मजबूत उपस्थिति ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाई. प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के निर्माण में बनी 'अनुजा' ने भारत की ओर से ऑस्कर में जगह बनाई. कॉनन ओ'ब्रायन ने हिंदी में अभिवादन कर भारतीय दर्शकों को खुश किया. भले ही इस बार कोई अवॉर्ड न मिला, लेकिन भारत का प्रभाव ऑस्कर 2025 में साफ नजर आया. भारतीय दर्शकों की नज़रें अब अगले साल के ऑस्कर पर टिकी हैं, जहां उम्मीद है कि भारतीय फिल्में और भी दमदार प्रदर्शन करेंगी.


