score Card

भारत के लोगों को नमस्कार...होस्ट कॉनन ओ'ब्रायन ने हिंदी बोलकर लूट ली ऑस्कर की महफिल, इंटरनेट पर यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

निया के सबसे बड़े मनोरंजन आधारित पुरस्कार समारोह ऑस्कर 2025 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है. 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी के पुरस्कार की अंतिम दौड़ में अनुजा नामक एक भारतीय फिल्म थी. हालांकि, यह आई एम नॉट ए रोबोट से हार गई. गौरतलब है कि अमेरिकी-हिंदी फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने मिलकर किया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ऑस्कर अवार्ड 2025 के होस्ट कॉनन ओ ब्रायन ने 97वें एडिशन में हिंदी बोलकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. उन्होंने स्पेन, भारत और चीन के दर्शकों का आभार व्यक्त किया. उन्हें स्पेनिश, हिंदी और मंदारिन में संबोधित किया. उन्होंने हिंदी में बोलते हुए कहा कि भारत के लोगों को नमस्कार. वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ते के साथ ऑस्कर देख रहे होंगे. 

इंटरनेट पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इंटरनेट पर उनके प्रयासों की सराहना की गई, लेकिन वे कॉनन के उच्चारण को नोटिस करने से खुद को नहीं रोक पाए. एक व्यक्ति ने लिखा, "अच्छा प्रयास, लेकिन सच कहूं तो, कॉनन ने हिंदी अभिवादन को पूरी तरह से खराब कर दिया." एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "कॉनन ओ'ब्रायन विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए ऑस्कर के हकदार हैं. अच्छा काम, हालांकि हिंदी निश्चित रूप से धीमी थी."

आपको बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े मनोरंजन आधारित पुरस्कार समारोह ऑस्कर 2025 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है. 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी के पुरस्कार की अंतिम दौड़ में अनुजा नामक एक भारतीय फिल्म थी. हालांकि, यह आई एम नॉट ए रोबोट से हार गई. गौरतलब है कि अमेरिकी-हिंदी फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने मिलकर किया है.

प्रियंका की फिल्म असफल

अनुजा की खूब चर्चा हुई और खूब सराहना भी मिली, लेकिन फिल्म अवॉर्ड से वंचित रह गई. अनुजा के जाने से भले ही भारतीयों को निराशा हुई हो, लेकिन बतौर होस्ट डेब्यू कर रहे कॉनन ओ ब्रायन ने भारतीयों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में कॉनन भारतीय दर्शकों को चौंकाते नजर आए.
 

calender
03 March 2025, 09:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag