'हम आपके हैं कौन'..महाराष्ट्र विधानसभा बजट सत्र से पहले गरमाई राजनीति, फडणवीस का विपक्ष पर तंज
महाराष्ट्र में विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर करारा तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सरकार को नौ पन्नों का पत्र दिया, लेकिन सत्र से पहले होने वाली पारंपरिक नाश्ता बैठक में शामिल नहीं हुए.

महाराष्ट्र में बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. बजट सेशन से पहले राज्य में सियासी गर्मी बढ़ गई है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सरकार को नौ पन्नों का पत्र सौंपा, लेकिन सत्र से पहले होने वाली पारंपरिक नाश्ता बैठक में शामिल नहीं हुए. एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने अपने सहयोगी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ कहा कि विपक्ष को सदन में पूरी तरह से अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा, लेकिन उनकी स्थिति ‘हम आपके हैं कौन?’ जैसी है.
रविवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने अपने सहयोगी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ विपक्ष के रुख पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सदन में अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा, लेकिन जिस तरह उन्होंने सत्र-पूर्व बैठक से दूरी बनाई, वह दिखाता है कि वे ‘हम साथ-साथ हैं’ वाली सोच से दूर हैं.
10 मार्च को पेश होगा महाराष्ट्र का बजट
अजित पवार 10 मार्च को महाराष्ट्र का बजट पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष की अनुपस्थिति के बावजूद सरकार सदन को सुचारू रूप से चलाने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, "बजट सत्र से पहले विपक्ष बैठक में शामिल नहीं हुआ. उन्होंने हमें एक पत्र भेजा है... हम निश्चित रूप से सत्र को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश करेंगे."
प्री सेशन बैठक में शामिल नहीं हुई विपक्ष
फडणवीस ने बताया कि एमवीए ने सरकार को नौ पन्नों का पत्र सौंपा है, लेकिन उनकी बातें केवल समाचार पत्रों के लेखों पर आधारित हैं. उन्होंने कहा, "बजट सत्र कल से शुरू होने जा रहा है. विपक्ष ने हमें नौ पन्नों का पत्र दिया है. लेकिन वे सत्र से पहले होने वाली नाश्ता बैठक में शामिल नहीं हुए. हम विपक्ष को सदन में बोलने का पूरा मौका देंगे."
रुकी हुई परियोजनाओं पर सरकार का स्पष्टीकरण
फडणवीस ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि मौजूदा सरकार के कारण कुछ परियोजनाएं रुकी हुई हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार सामूहिक रूप से काम कर रही है और ऐसी खबरें सिर्फ अफवाहें हैं.
फडणवीस-शिंदे के साथ मतभेद
राज्य की राजनीति में इस बात की भी चर्चा थी कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच अंदरूनी खींचतान चल रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने इन अटकलों को खारिज कर दिया और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे "महान पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं." उन्होंने कहा, "कोई युद्ध नहीं है. जो लोग हम दोनों को जानते हैं, वे याद रखेंगे कि जब हम साथ होते हैं तो हम क्या करते हैं."
महायुति सरकार में सबकुछ ‘कूल-कूल’
फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एकजुट होकर काम कर रहे हैं. इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा, "सब कुछ ठंडा ठंडा है, कूल कूल है." बजट सत्र को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज है, और आने वाले दिनों में सियासी घमासान और तेज होने की उम्मीद है.


