कहीं बारिश, तो कहीं हीटवेव का कहर! अगले 24 घंटे के अंदर तेजी से बदलेगा मौसम
Today Weather: देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, असम और मेघालय में हुई बारिश से ठंडक लौटी है, जबकि विदर्भ और कर्नाटक में तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए कई राज्यों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है.

Today Weather: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कहीं बादल गरज रहे हैं तो कहीं चिलचिलाती गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. बीते कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, असम और मेघालय समेत कई राज्यों में हुई बारिश ने ठंडक लौटा दी है, वहीं विदर्भ समेत कुछ इलाकों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए कई राज्यों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिलेगी. मध्य भारत और महाराष्ट्र में तापमान अगले दो दिनों तक स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद ठंडक लौट सकती है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में गरजेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान तेज़ गरज और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. पंजाब में भी तेज आंधी के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है. IMD ने जम्मू, हिमाचल और पंजाब के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तराखंड में येलो अलर्ट दिया गया है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड में भी बारिश का पूर्वानुमान है.
कर्नाटक में हीटवेव की संभावना
बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भीषण गर्मी बनी हुई है. अकोला में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो देश में सबसे अधिक था. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में कोस्टल कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बन सकती है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 4 मार्च तक भारी बर्फबारी के आसार हैं.
बदलते मौसम से बढ़ रही बीमारियां
मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर सेहत पर भी दिख रहा है. दिन में तेज धूप और गर्मी, जबकि सुबह और शाम को ठंडक बनी रहने से लोग सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, इस मौसम में शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे डिहाइड्रेशन, सिरदर्द और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में तली-भुनी चीजों से परहेज करें, खूब पानी पिएं और अगर कोई लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.


