score Card

4 बच्चों की मां सीमा हैदर की पहली बार हुई गोदभराई कहा – 'मैं आज नाचने वाली हूं! 'वीडियो हुआ वायरल!

सीमा हैदर, जो पाकिस्तान से भारत आई थीं, जल्द ही पांचवे बच्चे की मां बनने वाली हैं. अपनी पहली गोदभराई की रस्म के दौरान सीमा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं. वीडियो में वह कहती हैं, "मैं आज नाचने वाली हूं!" यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए इस खुशी के पल के पीछे की पूरी कहानी.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी गोदभराई की खुशियों को शेयर करती नजर आ रही हैं. सीमा हैदर, जो पहले से चार बच्चों की मां हैं, जल्द ही सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं और उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

सीमा हैदर की गोदभराई की खुशियां

सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं. वीडियो में सीमा कहती हैं, "मैं रेडी होकर आ चुकी हूं, मेरी गोदभराई होने वाली है. मेरे चार बच्चे पहले से हैं, लेकिन यह मेरी पहली गोदभराई है और मैं पहली बार इस रस्म को देख भी रही हूं." उनका यह बयान उनके दिल की खुशी और भारत में मिल रही गर्मजोशी को जाहिर करता है. सीमा ने यह भी कहा कि उन्हें हिंदुस्तान में जितनी खुशियां मिली हैं, उतनी वह पहले कभी नहीं देखी थीं.

ग्रेटर नोएडा में गोदभराई की रस्म

सीमा की गोदभराई की रस्म रविवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में हुई. इस दौरान वह अपनी खुशी को लेकर पूरी तरह से उत्साहित थीं और अपनी रश्मों के बारे में भी बात की. सीमा ने कहा, "मैं आज नाचने वाली हूं," जो उनके उत्साह को और बढ़ा देता है.

सीमा और सचिन की कहानी

आपको बता दें कि सीमा और सचिन की दोस्ती पब जी गेम के जरिए हुई थी. इसके बाद सीमा पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत पहुंची थीं. दोनों की मुलाकात और दोस्ती ने उनकी जिंदगी को एक नया मोड़ दिया. अब सीमा पांचवे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और उनका यह खास पल उनके फॉलोवर्स और फैंस के लिए एक खबर बन गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सीमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से फैल रहा है. चार घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. कुछ लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग तंज भी कस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "खुश रहो सीमा जी, यह है हमारा प्यारा हिंदुस्तान, जो सबको प्यार और सम्मान देता है." एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "हमको भी बुलाओ, हम भी आपके पास रहते हैं!"

सीमा की खुशी और उसके पीछे की कहानी

सीमा हैदर की गोदभराई न सिर्फ एक निजी खुशियों का पल है, बल्कि यह एक कहानी भी है जो बताती है कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयां आएं, सच्ची चाहत और मेहनत से मंजिल हासिल की जा सकती है. सीमा का यह वीडियो उनके फॉलोवर्स के लिए एक नई उम्मीद और खुशियों का संदेश बन गया है. अब उनकी इस खास खुशी में शामिल होने के लिए लोग उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं और उनके इस सफर को सराह रहे हैं.

calender
02 March 2025, 11:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag