score Card

हेरा फेरी 3 पर परेश रावल ने दिया बड़ा अपडेट..अक्षय या कार्तिक आर्यन, किसका पत्ता हुआ साफ?

फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर परेश रावल ने अपडेट दिया है. पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया है, जिससे कई फैंस मायूस हो गए थे. लेकिन अब परेश रावल ने इस पर स्पष्ट किया है कि अक्षय कुमार कभी इस फिल्म से हटे ही नहीं थे. उन्होंने साफ किया कि फिल्म में कार्तिक आर्यन का किरदार कभी भी अक्षय कुमार के राजू को रिप्लेस नहीं करता था. यह कहानी अलग थी और अब जो फिल्म बन रही है उसमें कार्तिक का रोल नहीं होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

फिल्म हेरा फेरी 3 फैंस के लिए केवल एक कॉमेडी फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशन बन चुकी है. प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कॉमेडी फिल्मों के फ्लेवर को एक नई दिशा दी थी. इसका दूसरा पार्ट भी दर्शकों ने खूब सराहा था. अब तीसरे पार्ट को लेकर लंबे वक्त से चर्चा हो रही है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर कई खबरें सामने आई हैं और अब फिल्म के अहम किरदार, बाबूराव गणपत राव आप्टे यानि परेश रावल ने फिल्म के बारे में कुछ अहम बातें शेयर की हैं.

फिल्म की कहानी अलग

पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया है, जिससे कई फैंस मायूस हो गए थे. लेकिन अब परेश रावल ने इस पर स्पष्ट किया है कि अक्षय कुमार कभी इस फिल्म से हटे ही नहीं थे. उन्होंने कहा कि कार्तिक आर्यन को फिल्म में लिया गया था, लेकिन अक्षय भी फिल्म का हिस्सा हैं. परेश ने यह भी बताया कि अब प्रियदर्शन इस फिल्म को बना रहे हैं और इसकी कहानी पूरी तरह से अलग होगी.

परेश ने कहा, "यह एक अलग कहानी है, जिसे राजू समझकर लाए थे. यह अलग ही किरदार था और अब कहानी पूरी तरह से बदल चुकी है." उन्होंने साफ किया कि फिल्म में कार्तिक आर्यन का किरदार कभी भी अक्षय कुमार के राजू को रिप्लेस नहीं करता था. यह कहानी अलग थी और अब जो फिल्म बन रही है उसमें कार्तिक का रोल नहीं होगा.

कास्ट में हुआ बदलाव

इससे पहले जब परेश रावल से पूछा गया था कि क्या कार्तिक आर्यन फिल्म का हिस्सा होंगे तो उन्होंने हां कहा था, लेकिन अब उन्होंने यह साफ किया कि अब कास्ट में बदलाव हो चुका है और फिल्म की कास्ट वही पुरानी है. हेरा फेरी 3 की आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है, जिसे अक्षय कुमार के जन्मदिन पर प्रियदर्शन ने कंफर्म किया था.

calender
23 February 2025, 10:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag