score Card

पॉप स्टार रिहाना तीसरी बार बनी मां, सोशल मीडिया पर साझा की बेटी का नाम 'रॉकी आयरिश मेयर्स'

Pop Queen Rihanna: पॉप स्टार और ग्रैमी विजेता रिहाना ने A$AP Rocky के साथ तीसरे बच्चे, बेटी 'रॉकी आयरिश मेयर्स' के जन्म की खुशखबरी साझा की. 13 सितंबर को जन्मी बेटी की इंस्टाग्राम तस्वीर, जिसमें रिहाना उसे गोद में लिए और गुलाबी बॉक्सिंग ग्लव्स दिख रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Pop Queen Rihanna: अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिहाना ने अपने पार्टनर A$AP Rocky के साथ तीसरे बच्चे के जन्म की खबर साझा की है. 13 सितंबर को जन्मी उनकी बेटी का नाम 'रॉकी आयरिश मेयर्स' रखा गया है. इस खुशखबरी को रिहाना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ साझा किया, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आईं, वहीं दूसरी तस्वीर में गुलाबी रंग के बॉक्सिंग ग्लव्स दिखाई दिए. इस पोस्ट को दो घंटे के भीतर पांच मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले. रिहाना ने एक बार फिर फैन्स के दिलों में अपनी जगह बनाई है. उनकी इस खास घोषणा पर सोशल मीडिया पर फैन्स का जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिली. 

रॉकी आयरिश मेयर्स 

रॉकी का नाम उनके पिता A$AP Rocky के स्टेज नाम का ही एक रूपांतर है. इस जोड़े के पहले दो बेटे हैं रिओट और RZA. रिहाना ने इस साल की शुरुआत में मेट गाला में अपने प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी जहां उन्होंने अपने बेबी बंप को उजागर करती हुई एक स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी. 2023 में सुपर बाउल हाफटाइम शो में भी उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ था.

रिहाना और A$AP Rocky 

रिहाना, जिनका असली नाम रोबिन फेंटी है. अपने डेब्यू एल्बम के 20 साल पूरे किए हैं. उन्होंने 2016 में ‘Anti’ के बाद स्टूडियो एल्बम नहीं निकाला बल्कि अपने बिजनेस वेंचर्स जैसे कि Fenty Beauty (कॉस्मेटिक्स लाइन) और Savage X Fenty (लिंजरी ब्रांड) पर फोकस किया है. फोर्ब्स के मुताबिक 37 वर्षीय रिहाना की नेट वर्थ एक बिलियन डॉलर से अधिक है. इस साल फरवरी में, A$AP Rocky को एक पुराने दोस्त पर गोली चलाने के आरोप में मुकदमे से बरी किया गया था जिसमें रिहाना अपने दोनों बेटों के साथ कोर्ट में नजर आई थीं.

calender
25 September 2025, 02:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag