कूपर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम, कहां होगा शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार?
शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में संपन्न हो चुका है. अब सवाल यह है कि उनका अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा. आइए जानते हैं इसकी जानकारी.

टीवी और म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकीं ‘कांटा लगा गर्ल’ और बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया. रात 11:27 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके अचानक इस तरह दुनिया छोड़ देने से परिवार और करीबी दोस्तों में शोक की लहर है. उनके पति पराग त्यागी इस दुखद घटना से बेहद टूट गए हैं.
अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंचा पार्थिव शरीर
शेफाली को रात में तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी हालत और गंभीर हो गई. उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम भी कराया गया. यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंचाया जा चुका है.
पोस्टमार्टम के बाद शेफाली की बहन अस्पताल से बाहर आईं और पारिवारिक सदस्य पहले ही अंतिम विदाई की तैयारियों के लिए रवाना हो चुके थे.
ओशिवारा श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार
शेफाली का अंतिम संस्कार 28 जून 2025 को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा. संयोगवश, यही वह स्थान है जहां बिग बॉस 13 के विनर और शेफाली के करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का भी अंतिम संस्कार हुआ था. शेफाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर आखिरी पोस्ट सिद्धार्थ को याद करते हुए ही किया था.
शेफाली के अंतिम दर्शन के लिए उनके करीबी दोस्त और बिग बॉस 13 के सह-प्रतिभागी आरती सिंह और माहिरा शर्मा उनके घर पहुंचे. दोनों भावुक नजर आईं और एक-दूसरे का सहारा लेते हुए पराग और शेफाली के अपार्टमेंट में प्रवेश किया.


