'पिया तू...' गाने पर 16 साल लड़की ने किया ऐसा डांस, प्रियंका चोपड़ा हुई दीवानी, Video किया शेयर
छत्तीसगढ़ की 16 वर्षीय लावण्या दास माणिकपुरी ने क्लासिक गाने 'पिया तू अब तो आजा' पर बेली डांस कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. यह वीडियो इतना शानदार था कि खुद ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी उसकी फैन बन गई और उन्होंने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दिया.

छत्तीसगढ़ की एक 16 वर्षीय किशोरी लावण्या दास माणिकपुरी ने महज एक बेली डांस वीडियो से बॉलीवुड और सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने लावण्या का वीडियो शेयर किया, जिसे देख फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ‘पिया तू अब तो आजा’ जैसे क्लासिक गाने पर उनका डांस न सिर्फ दिल छू गया, बल्कि हर स्टेप और बीट के मेल ने इसे परफेक्शन का उदाहरण बना दिया.
लावण्या ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, “Need to practise more” यानी ‘अभी और प्रैक्टिस की ज़रूरत है’, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हर स्टेप को एक्सप्रेशन और ग्रेस के साथ परफॉर्म किया, उसने सबको चौंका दिया. प्रियंका की स्टोरी पर वीडियो शेयर होते ही लावण्या ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “I’m dreamingggg at this point.”
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो
प्रियंका चोपड़ा को लावण्या का डांस वीडियो इतना पसंद आया कि शेयर कर दिया. यह ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो करीब एक मिनट लंबा है, जिसमें लावण्या आत्मविश्वास और मुस्कान के साथ ‘पिया तू अब तो आजा’ गाने पर बेली डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिना किसी कैप्शन के शेयर किया, लेकिन यह इशारा काफी था यह दिखाने के लिए कि उन्हें डांस कितना पसंद आया.
सभी कर रहे हैं तारीफ
लावण्या के वीडियो पर सिर्फ प्रियंका ही नहीं, बल्कि कई अन्य सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया. अभिनेत्री अवनीत कौर ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ कमेंट किया, वहीं एली एवराम ने लिखा, “Stunning!” एक यूजर ने लिखा, 'आपने खुद को जिस स्तर तक ट्रेन किया है, वहां हर स्टेप, हर बीट से मेल खाता है. परफेक्ट.” वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'इमेजिन करो, प्रियंका चोपड़ा ने खुद तुम्हारा वीडियो शेयर किया... यह सपना है या हकीकत.'
प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म ‘Heads of State’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ इद्रिस एल्बा और जॉन सीना जैसे हॉलीवुड स्टार्स होंगे. इसके अलावा, वे ‘Citadel’ के दूसरे सीजन में भी वापसी कर रही हैं. माना जा रहा है कि प्रियंका जल्द ही एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म SSMB 29 में महेश बाबू के साथ दिख सकती हैं. यदि यह खबर पक्की होती है, तो यह 23 साल बाद प्रियंका की भारतीय और तेलुगू सिनेमा में धमाकेदार वापसी होगी.