क्या सोनम रघुवंशी का था राज कुशवाह से अफेयर? मेघालय पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
मेघालय में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह की संलिप्तता सामने आई है. हनीमून के दौरान हत्या की गई और चार आरोपी गिरफ्तार हुए. सोनम ने यूपी में आत्मसमर्पण किया. पुलिस जांच में रिश्तों और साजिश का गहरा जाल सामने आ रहा है.

मेघालय में एक पर्यटक की रहस्यमयी हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. पुलिस के अनुसार, इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और एक युवक राज कुशवाह के बीच कथित प्रेम संबंध हो सकता है. राजा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए मेघालय गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में राज कुशवाह समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हत्यारों को किया गया गिरफ्तार
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि सोनम ने शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने पति की हत्या की योजना बनाई और सुपारी देकर हत्या करवाई. अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, 19 वर्षीय आकाश राजपूत (ललितपुर), 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान (इंदौर), 21 वर्षीय राज सिंह कुशवाह (इंदौर) और आनंद कुर्मी (सागर).
सोनम ने यूपी पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
पुलिस के अनुसार, जब राज कुशवाह और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, तो उसी रात सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी ने कहा कि इतने दिनों तक फरार रहने के बाद सोनम का अचानक सामने आना इस बात का संकेत है कि वह घटना में शामिल थी. पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए यूपी रवाना हो चुकी है.
हत्या की योजना में प्रेमी की भूमिका
विवेक सिम का कहना है कि प्राथमिक जांच से यह संकेत मिलते हैं कि सोनम और राज कुशवाह के बीच गहरे संबंध थे और हत्या की योजना में दोनों की भूमिका हो सकती है. उन्होंने कहा, “हम सबूतों को जोड़ रहे हैं. जैसे ही सभी आरोपी गिरफ्त में आएंगे, सच्चाई सामने आ जाएगी.”
घटना का खुलासा
राजा रघुवंशी 23 मई को लापता हुआ था. शुरुआती दिनों में पुलिस इसे केवल एक गुमशुदगी का मामला मान रही थी. लेकिन जब 2 जून को उसका शव बरामद हुआ, तो केस में नया मोड़ आ गया. इसके बाद एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया और जांच तेज की गई. जल्द ही, संदिग्धों की पहचान हो गई और गिरफ्तारी शुरू हुई.
सोनम का अतीत और कनेक्शन
राजा रघुवंशी के भाई विपुल ने खुलासा करते हुए कहा कि राज कुशवाह सोनम का कर्मचारी था. उन्होंने बताया कि सोनम और कुशवाह लगातार फोन पर बात करते थे, जिससे उनके बीच किसी प्रकार के रिश्ते की आशंका है.
चौथे आरोपी की गिरफ्तारी
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि चौथा आरोपी आनंद कुर्मी मध्य प्रदेश के सागर जिले के बसारी गांव में पकड़ा गया. इस गिरफ्तारी से केस को एक और महत्वपूर्ण कड़ी मिली है.