रूस ने यूक्रेन पर दागे 479 ड्रोन, अब तक का सबसे बड़ा हमला

रूस ने यूक्रेन पर 479 ड्रोन से सबसे बड़ा हमला किया, जिसमें यूक्रेनी वायु रक्षा ने 277 ड्रोन और 19 मिसाइलें नष्ट कीं. दोनों पक्षों के बीच संघर्ष जारी है, शांति वार्ता विफल रही. रूस के अंदर भी यूक्रेनी ड्रोन हमले बढ़े हैं, जबकि नागरिक इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध में रविवार रात एक नया मोड़ आया, जब रूस ने यूक्रेन पर रिकॉर्ड 479 ड्रोन दागे. यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था. यह हमला उस समय हुआ है जब रूस गर्मियों के अपने सैन्य अभियान को तेज कर रहा है और शांति वार्ताओं की संभावना भी टटोल रहा है.

वायु रक्षा प्रणाली ने 277 ड्रोन किए नष्ट

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि उसने रविवार की रात को कुल 277 ड्रोन और 19 मिसाइलों को रास्ते में ही मार गिराया. इसके बावजूद, लगभग 10 ड्रोन और मिसाइलें अपने लक्ष्य तक पहुंचीं, जिनमें से एक हमले में एक नागरिक घायल हो गया. रूसी हमले मुख्य रूप से यूक्रेन के मध्य और पश्चिमी इलाकों पर केंद्रित थे.

मोर्चे पर सैनिकों की कमी

यूक्रेन इस समय पूर्व और उत्तरपूर्वी अग्रिम पंक्तियों पर लड़ रहा है, जहां रूस ने अपने नए सैन्य प्रयास तेज कर दिए हैं. इस बीच, यूक्रेनी सेना सीमित सैनिकों और संसाधनों के साथ जूझ रही है और उसे पश्चिमी देशों से अधिक सैन्य और विशेष रूप से हवाई सुरक्षा सहायता की आवश्यकता है. हालांकि, अमेरिका की नीति में अस्थिरता ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कीव को कितनी और कब तक मदद मिल पाएगी.

शांति वार्ता में प्रगति नहीं

हाल ही में इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच दो दौर की सीधी वार्ताएं हुईं, जिनमें कैदियों की अदला-बदली और घायलों की वापसी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि, इन बैठकों में कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया, जिससे युद्धविराम की संभावना कमजोर पड़ती नजर आ रही है.

नागरिक इलाकों को बनाया जा रहा निशाना

रूस ने शाहेड ड्रोन के ज़रिए अक्सर नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया है. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, इस युद्ध में अब तक 12,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं. रूस का दावा है कि वह केवल सैन्य ठिकानों पर हमला करता है, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत नजर आती है.

यूक्रेन का पलटवार 

यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने दावा किया कि विशेष ऑपरेशन बलों ने रूस के नोवगोरोड क्षेत्र के सावासलेका एयरबेस पर हमला किया, जहां दो रूसी लड़ाकू विमान तैनात थे. इस हमले में हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है.

रूस के अंदर भी ड्रोन हमले

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसने रातभर में सात अलग-अलग क्षेत्रों में 49 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. चुवाशिया क्षेत्र में दो ड्रोन एक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध संयंत्र पर गिरे, जबकि वोरोनिश क्षेत्र में 25 ड्रोन गिराए गए, जिससे एक गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा और आग लग गई.

calender
09 June 2025, 04:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag