प्यार में दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाया प्रेमी, चाकू घोंपकर की हत्या, दो दिन बाद मिला शव
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान एक कैंसर पीड़िता महिला प्रेमलता की परेशानी सुनते ही उसके मुफ्त इलाज के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस जनसुनवाई में उन्होंने प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं संवेदनशीलता से सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए.

बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक तकनीकी विशेषज्ञ युवक ने अपनी प्रेमिका की कथित रूप से हत्या कर दी. महिला की लाश होटल के कमरे से दो दिन बाद बरामद की गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रेमिका धीरे-धीरे उससे दूरी बना रही थी, जिससे नाराज होकर युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
यह वारदात बेंगलुरु के पूर्णा प्रजना लेआउट स्थित एक ओयो होटल की है, जहां 33 वर्षीय हरिनी नाम की महिला की लाश मिली. आरोपी 25 वर्षीय यशस एक टेक्निकल एक्सपर्ट है और दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते थे.
दूरिया बढ़ने पर प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम
डीसीपी साउथ लोकेश जगलासर के मुताबिक, हरिनी पिछले कुछ महीनों से यशस से दूरी बना रही थी. यह बात यशस को नागवार गुजरी. उसने शुक्रवार रात होटल में चाकू से वार कर हरिनी की हत्या कर दी. घटना के दो दिन बाद जब होटल स्टाफ को शक हुआ, तब पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कमरे से हरिनी की लाश बरामद की और यशस को हिरासत में ले लिया.
हत्या के बाद कोर्ट में पेश
घटना सुब्रमण्यपुरा पुलिस थाने के क्षेत्राधिकार में हुई. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी या गुस्से में आकर अचानक अंजाम दी गई.
मार्च में भी सामने आई थी इसी तरह की घटना
मार्च 2025 में बेंगलुरु से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां एक तकनीकी विशेषज्ञ ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर पुणे भागने की कोशिश की थी. आरोपी ने खुद जहर खाकर पत्नी के माता-पिता को फोन कर अपना गुनाह कबूल कर लिया था. मृतका, 32 वर्षीय गौरी अनिल साम्बेकर मास मीडिया में कार्यरत थीं. यह जोड़ा महाराष्ट्र से बेंगलुरु आया था और डोड्डाकन्नहल्ली क्षेत्र में किराये पर रह रहा था.
रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट बन रही है खून की वजह
2025 में एक के बाद एक सामने आ रही प्रेम प्रसंग और शादीशुदा जीवन से जुड़ी हत्याएं यह संकेत दे रही हैं कि रिश्तों में बढ़ती असहमति अब हिंसक रूप लेती जा रही है. पुलिस इन मामलों में मानसिक स्थिति, सामाजिक दबाव और व्यक्तिगत असंतोष जैसे पहलुओं पर भी ध्यान दे रही है.