हनीमून बना खूनी साजिश, कैसे बीते राजा रघुवंशी और सोनम के आखिरी पल, पत्नी निकली कातिल
इंदौर से मेघालय हनीमून ट्रिप पर गए नवविवाहित राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत का खुलासा अब एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में बदल गया है. राजा की लाश 11 दिन बाद एक खाई में मिली, जबकि उनकी पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया.

इंदौर से मेघालय घूमने गए नवविवाहित जोड़े की हनीमून ट्रिप एक दिल दहला देने वाली त्रासदी में बदल गई. राजा रघुवंशी की लाश 11 दिन बाद एक गहरी खाई में मिली और अब, उनकी पत्नी सोनम को हत्या की साजिश में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए सुपारी किलर हायर किए थे.
मेघालय पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी. सोनम ने खुद को करीब दो हफ्तों तक छुपाए रखा और फिर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में सरेंडर किया. उनके साथ हत्या में शामिल तीन अन्य लोगों को भी पुलिस ने रातभर की छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया है.
22 मई: हनीमून पर पहुंचे थे मेघालय
राजा और सोनम रघुवंशी, दोनों इंदौर के रहने वाले थे. वे 22 मई को अपने हनीमून ट्रिप के लिए मेघालय के मावलखियात गांव पहुंचे थे. वहां से उन्होंने एक स्कूटर किराए पर लिया और नोंग्रियाट गांव की ओर रवाना हुए. इस गांव में प्रसिद्ध "लिविंग रूट ब्रिज" देखने के लिए उन्हें 3000 सीढ़ियां उतरनी पड़ी थी.
आखिरी सुबह और रहस्यमयी गुमशुदगी
रात नोंग्रियाट के एक होमस्टे में बिताने के बाद, कपल ने 23 मई की सुबह गांव छोड़ा. इसके बाद दोनों लापता हो गए. अगले दिन यानी 24 मई को उनका स्कूटर एक कैफे के पास लावारिस हालत में पाया गया. यह कैफे शिलांग से सोहरा जाने वाले रास्ते पर पड़ता है.
ड्रोन से मिली लाश, बारिश बनी बाधा
23 मई को लापता हुए राजा की लाश 2 जून को ड्रोन की मदद से सोहरा के वेसॉडोंग वॉटरफॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (NEIGRIHMS) भेजा गया. पुलिस की शुरुआती तलाशी भारी बारिश के चलते बाधित हुई थी, 29 से 31 मई तक सोहरा में करीब 500 मिमी बारिश हुई थी.
सोनम ने यूपी में किया सरेंडर
लगभग दो हफ्तों तक फरार रहने के बाद सोनम ने 10 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. मेघालय की डीजीपी एल. नोंग्रांग ने पुष्टि की कि सोनम के अलावा हत्या में शामिल तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है. डीजीपी ने बताया, “पत्नी को पति की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसने हनीमून ट्रिप के दौरान सुपारी किलर्स की मदद से हत्या करवाई थी. मामले की जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.”
क्यों और कैसे रची गई यह खूनी साजिश?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की साजिश पहले से रची गई थी. सोनम ने राजा को ट्रिप के बहाने मेघालय बुलाया और फिर सुनसान इलाके में उसे घात लगाकर मार डाला गया. पुलिस को शक है कि सोनम के पीछे और भी लोग हैं जिन्होंने योजना बनाने या हत्या में मदद की है. यह भी जांच की जा रही है कि हत्या की वजह दहेज, संपत्ति विवाद या कोई प्रेम प्रसंग तो नहीं.
एक प्रेम कहानी, जो नफरत में बदल गई
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी के कुछ ही दिन बाद यह हनीमून ट्रिप खौफनाक हत्याकांड में बदल गई. जहां एक ओर परिवार इस दुखद घटना से स्तब्ध है, वहीं पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सोनम ने यह कदम क्यों उठाया और किस-किस की मदद से इस साजिश को अंजाम दिया गया.