score Card

दिल्ली को मिला वेस्टइंडीज मैच, अब कोलकाता में होगा भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट

बीसीसीआई ने आगामी घरेलू सत्र के लिए कई मैचों के स्थानों में बदलाव किया है. भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट अब दिल्ली में, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट कोलकाता में होगा. महिला वनडे सीरीज चेन्नई से चंडीगढ़ और दिल्ली शिफ्ट की गई है, जबकि भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए मुकाबले अब राजकोट में खेले जाएंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी घरेलू सत्र के लिए कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है. इनमें कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मैचों और घरेलू मुकाबलों के स्थानों को लेकर फेरबदल किया गया है. यह बदलाव विभिन्न तकनीकी और सुविधात्मक कारणों से किए गए हैं, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में नई उम्मीदें और उत्सुकता देखने को मिल रही है.

कोलकाता को मिला दक्षिण अफ्रीका टेस्ट

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच अक्टूबर 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होना था. लेकिन अब बीसीसीआई ने इसे बदलते हुए इस मैच को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया है. वहीं, 14 नवंबर 2025 से शुरू होने वाला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच अब दिल्ली की बजाय कोलकाता में आयोजित किया जाएगा. बीसीसीआई ने इस बदलाव की घोषणा करते हुए कहा, “स्थान में बदलाव विभिन्न प्रशासनिक कारणों से किया गया है ताकि आयोजन और दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके.”

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मरम्मत

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का स्थल भी बदला गया है. चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम, जहां यह मुकाबले खेले जाने थे, फिलहाल आउटफील्ड और पिच के नवीनीकरण के कारण तैयार नहीं है. इसके चलते बीसीसीआई ने सीरीज को अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.

अब महिला वनडे सीरीज के पहले दो मैच न्यू चंडीगढ़ स्थित न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा और उच्च गुणवत्ता वाले खेल अनुभव को ध्यान में रखकर लिया गया है.

भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए मुकाबले अब राजकोट में

भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच प्रस्तावित तीन एकदिवसीय मुकाबले पहले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने थे. अब इन्हें राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने इस स्थान परिवर्तन का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि मौसमी परिस्थितियां और पिच की स्थिति इसके पीछे का प्रमुख कारण हो सकते हैं.

calender
09 June 2025, 03:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag