Video: 'मेरा फेवरेट मूमेंट...', गुकेश की बात पर ठहाके लगाते दिखे कार्लसन, नॉर्वे चेस 2025 में मैग्नस को हराने को बताया सबसे यादगार
Gukesh Carlsen Viral Video: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने नॉर्वे चेस 2025 भले ही नहीं जीता, लेकिन टूर्नामेंट का सबसे यादगार पल उन्हीं के नाम रहा. उन्होंने पहली बार क्लासिकल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराया और इसे अपना फेवरेट मोमेंट बताया.

Gukesh Carlsen Viral Video: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश भले ही नॉर्वे चेस 2025 खिताब से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में ऐसा लम्हा जरूर बनाया जिसे कोई भूल नहीं सकता. गुकेश ने पहली बार क्लासिकल मुकाबले में विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत को उन्होंने खुद भी अपने पसंदीदा पल के रूप में चुना, और दिलचस्प बात यह रही कि खुद कार्लसन ने भी उसी पल को अपनी पसंद बताया.
पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अमेरिका के ग्रैंडमास्टर फबियानो करूआना को हराकर अपना सातवां नॉर्वे चेस खिताब जीता. लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डी गुकेश का कार्लसन पर मिला जीत का पल, जिसे उन्होंने खुलकर सबसे खास बताया.
मैग्नस को हराना था फेवरेट मूमेंट
टूर्नामेंट के समापन समारोह में जब गुकेश से उनके पसंदीदा पल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के सीधे कार्लसन की ओर देखा और कहा, "मैग्नस को हराना." यह सुनते ही पूरा हॉल तालियों और हंसी से गूंज उठा, और खुद कार्लसन भी मुस्कराए बिना नहीं रह सके.
बाद में जब यही सवाल मैग्नस कार्लसन से पूछा गया तो उन्होंने भी गुकेश की बात का समर्थन करते हुए कहा, "मेरे लिए भी वही पल सबसे खास था. टूर्नामेंट में कई बेहतरीन लम्हे थे, लेकिन यही सबसे ज्यादा यादगार रहा."
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
नॉर्वे चेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो साझा किया गया जिसमें कैप्शन था – "हम सभी को यही पल याद रहेगा." यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं.
गुकेश ने राउंड 6 में कार्लसन को हराया
गुकेश ने राउंड 6 में कार्लसन को क्लासिकल फॉर्मेट में हराया, जबकि पहले राउंड में उन्हें कार्लसन से हार मिली थी. लेकिन राउंड 6 की जीत ऐतिहासिक रही, क्योंकि यह उनकी विश्व नंबर-1 पर पहली क्लासिकल जीत थी. हार के बाद कार्लसन ने मेज पर हाथ मारा और फिर गुकेश को बधाई दी. यह पल दर्शकों के लिए बेहद भावुक और यादगार बन गया.
कार्लसन का युवा सितारों पर बयान
अपने सातवें खिताब के बाद कार्लसन ने डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी जैसे भारतीय युवा सितारों पर बात करते हुए कहा कि वे शानदार खेल रहे हैं लेकिन उन्हें अभी भी थोड़ा और समय और अनुभव की जरूरत है.