score Card

Rafah Attack: सोशल मीडिया पर राफा के सपोर्ट में छिड़ी मुहिम, All Eyes On Rafah के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई नाराजगी

Rafah Attack: इजराइल द्वारा राफा पर घातक मिसाइल दागने के बाद वहां दर्दनाक मंजर देखने को मिल रहा है. हर तरफ लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही है. इस हमले को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स फिलिस्तीन सपोर्ट में आगे आए हैं और इजराइली के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.  

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bollywood celebs on Rafah Attack: राफा पर एक बार फिर इजरायली सेना ने घातक मिसाइलों से कहर बरसाई है. हवाई हमले में अब तक 47 लोगों की मौत हो गई है. सोशल मीडिया पर हमले के बाद की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जिसमें मौत का मंजर देखने को मिल रहा है. इस हमले को लेकर सभी इजराइल की निंदा कर रहे हैं. आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर, वरुण धवन, साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, वरुण धवन समेत कई सितारों ने इस नरसंहार पर अपना दुख व्यक्त किया है और सोशल मीडिया पर  'All Eyes On Rafah' के साथ पोस्ट शेयर किया है.

 

इजरायली सेना के हमले के बाद राफा शहर के कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसको देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. राफा पर इजाराइली हमल के बाद एक बच्चे का वीडियो सामने आया है जिसमें वह तड़पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बच्चे को लेकर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा है, आखिर ये कब कब खत्म होगा.

आलिया ने पोस्ट में किया लिखा

आलिया ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर @themotherhoodhome की एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा , “सभी बच्चे प्यार के हकदार हैं. सभी बच्चे सुरक्षा के पात्र हैं. सभी बच्चे शांति के पात्र हैं. सभी बच्चे जीवन के पात्र हैं और सभी माताएं अपने बच्चों को ये चीजें (रेड हार्ट डूडल) देने में सक्षम होने की हकदार हैं. आलिया ने कैप्शन में लिखा, "#AllEyesOnRafah".

करीना कपूर ने भी किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूनिसेफ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए राफा में हुए अत्याचार को लेकर अपना गुस्सा और हताशा जाहिर की है.  इसके अलावा एक्टर वरुण धवन ने भी इजराइल के हमले के विरोध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही "ऑल आइज़ ऑन राफ़ा" तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. 'All Eyes On Rafah' के साथ माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, फातिमा सना शेख, सामंथा प्रभु, दीया मिर्जा और स्वरा भास्कर ने भी पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

सोशल मीडिया पर राफा के सपोर्ट में छिड़ी मुहिम

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर इजराइली द्वारा राफा पर किए घातक हमले को लेकर मुहिम छिड़ गई है. जिसे टाइटल दिया गया है 'All Eyes On Rafah'.  इस टाइटल के साथ सोशल मीडिया यूजर्स और बॉलीवुड सेलेब्स अपनी नाराजगी जता रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, रश्मिका मंदाना समेत कई मशहूर हस्तियों ने अपने इंस्टग्राम स्टोरीज पर 'ऑल आईज ऑन राफा' पोस्ट किया है और फिलिस्तीनी लोगों के लिए अपना समर्थन दिखाया है.

calender
29 May 2024, 10:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag