score Card

रामायण में रणबीर कपूर का फर्स्ट ऑफिशियल लुक आया सामने, सोशल मीडिया पर छाया अवतार

फिल्म 'रामायण' का पहला टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है, जिसमें रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी के दमदार अवतार ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बॉलीवुड फिल्म 'रामायण' की पहली झलक आखिरकार सामने आ गई है. गुरुवार को मेकर्स ने इस फिल्म का पहला 3 मिनट का टीजर वीडियो जारी किया, जिसने दर्शकों के दिलों में रामायण को लेकर नई उम्मीद जगा दी है. ओम राउत की 'आदिपुरुष' की विफलता के बाद, लोगों को एक ऐसी रामायण की तलाश थी जो आस्था, भाव और गरिमा को सही मायने में प्रस्तुत करे और ऐसा लगता है कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ उस उम्मीद पर खरी उतर रही है.

इस सीरीज का हिस्सा बन रहे रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और सनी देओल जैसे सितारे अब अपने-अपने किरदारों के नए अवतार में नजर आ रहे हैं. टीजर के साथ-साथ सेट से लीक हुई तस्वीरों और पहले लुक इवेंट में शामिल लोगों द्वारा साझा किए गए विजुअल्स ने भी उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है.

रणबीर कपूर का वनवास अवतार

टीजर के आखिर में रणबीर कपूर को भगवान राम के वनवास काल के परिधान में पेड़ पर चढ़ते हुए धनुष बाण साधते हुए दिखाया गया है. उनकी ये छवि अब तक देखी गई किसी भी राम के चित्रण से अलग और प्रभावशाली प्रतीत होती है. इसके साथ ही, यश को रावण के रूप में पहली बार पर्दे पर देखने का मौका भी मिला है, जिसने फैंस के बीच रोमांच और उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है.

सेट से लीक हुआ रणबीर का अनदेखा लुक

पहले लुक इवेंट में शामिल लोगों ने एक तस्वीर साझा की है जो टीजर में भी शामिल नहीं है. इसमें रणबीर को एक विशेष मुद्रा में तीर चलाने की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है, जो उनके किरदार की गंभीरता और एकाग्रता को दर्शाता है. ये लुक फैंस के लिए एक और तोहफे जैसा है.

स्टारकास्ट: दमदार परफॉर्मेंस का वादा

फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट को लेकर अब तक की सभी अटकलों पर विराम लग गया है. प्राइम फोकस स्टूडियोज द्वारा निर्मित और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ये मेगा प्रोजेक्ट अब पूरी तरह से सामने आ गया है. फिल्म में जिन कलाकारों को प्रमुख भूमिकाएं दी गई हैं, वे इस प्रकार हैं:

  • रणबीर कपूर – भगवान राम

  • यश – रावण

  • साई पल्लवी – माता सीता

  • रवि दुबे – लक्ष्मण

  • सनी देओल – हनुमान

दिवाली के दिन रिलीज होगी पहली फिल्म

ये फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी. पहला भाग दिवाली 2026 पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 पर आएगा. इस महाकाव्य को 8 बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो DNEG के साथ को-प्रोड्यूस किया जा रहा है. साथ ही, यश की प्रोडक्शन कंपनी Monster Mind Creations भी इस परियोजना का हिस्सा है.

calender
03 July 2025, 04:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag