रश्मिका मंदाना की नई इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस के बीच बढ़ाई हलचल, फिल्म 'थम्मा' के पहले गाने की झलक शेयर की
Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा के साथ सगाई की पक्की खबरों के बीच, रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपनी नई फिल्म 'थम्मा' के गाने 'तुम मेरे ना हुए' के पीछे की कहानी साझा की, जिसमें इस गाने की शूटिंग एक खूबसूरत लोकेशन पर अचानक प्लान होने का खुलासा किया. लाल साड़ी में उनकी चमकती खूबसूरती ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं.

Rashmika Mandanna: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार और नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में ऐसी अफवाहें चली कि रश्मिका ने देवरकोंडा से सगाई कर ली है और जल्द ही दोनों की शादी होने वाली है. हालांकि इन खबरों की न तो पुष्टि हुई है और न ही किसी तरह का ऑफिशियल ऐलान किया गया है. इसी बीच रश्मिका ने अपनी आने वाली फिल्म के गाने ‘तुम मेरे ना हुए’ से जुड़ा एक अनसुना किस्सा फैंस के साथ शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर नई हलचल पैदा कर दी है. भले ही पोस्ट का केंद्र बिंदु फिल्म और गाना रहा हो, लेकिन कमेंट सेक्शन में फैंस का सारा ध्यान अब भी उनकी सगाई पर ही टिका नजर आया.
फिल्म 'थामा' के गाने की शूटिंग पर रश्मिका का खुलासा
रश्मिका मंदाना जल्द ही फिल्म ‘थामा’ में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी हो चुका है और अब इसके पहले गाने ‘तुम मेरे ना हुए’ ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस गाने की लोकप्रियता के बीच रश्मिका ने इसकी शूटिंग को लेकर दिलचस्प जानकारी दी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि इस गाने के पीछे की कहानी यह है कि हम करीब 10-12 दिनों से एक बहुत कमाल की जगह पर शूटिंग कर रहे थे और आखिरी दिन हमारे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स को एक कमाल का आइडिया आया. उन्होंने कहा- रुको, हम यहां एक गाना क्यों नहीं शूट करते? यह शानदार लोकेशन है तो क्यों नहीं? और मैंने भी सोचा क्यों नहीं. हमने करीब 3-4 दिनों में यह सब कर डाला और आखिर में जब यह गाना रेडी हुआ तो इसे देखकर हम सभी हैरान थे.
टीम को दिया दिल से धन्यवाद
गाने की सफलता और इसके पीछे की मेहनत को सराहते हुए रश्मिका ने अपनी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा- तो सभी डांसर्स, कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट, सेट के लोगों, लाइट्स डिपार्टमेंट, डायरेक्शन डिपार्टमेंट, प्रोडक्शन डिपार्टमेंट.. सभी के लिए बड़ा सा शाउट आउट. यह गाना आपकी कड़ी मेहनत की वजह से संभव हो पाया.
इसके साथ ही रश्मिका ने अपने किरदारों, तड़का और आलोक को फैंस को समर्पित करते हुए लिखा कि वे इन्हें प्यार करें, महसूस करें, और इनके साथ झूमें.
फैंस को चाहिए सगाई की कन्फर्मेशन
यह पोस्ट पूरी तरह से प्रोफेशनल थी लेकिन फैंस की निगाहें तो रश्मिका की पर्सनल लाइफ पर ही टिकी थीं. कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने सवाल पूछे- सगाई की तस्वीरें कब डाल रही हो? क्या सच मे सगाई हो गई है?, प्लीज कन्फर्म करो रश्मिका.
इससे साफ है कि जहां एक ओर फैंस उनकी एक्टिंग और फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर वे रश्मिका और विजय की जोड़ी को लेकर भी बेहद इमोशनल और उत्सुक हैं. अब देखना यह है कि यह चर्चित जोड़ी कब अपनी सगाई को लेकर खुलकर बात करती है.
‘थामा’ में नजर आएंगी रश्मिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना फिल्म ‘थामा’ में मेन किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनके साथ होंगे आयुष्मान खुराना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल. यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का सांग, लोकेशन और रश्मिका का लुक पहले ही दर्शकों को काफी पसंद आ चुका है.


