score Card

एयर इंडिया हादसे के बाद रवीना टंडन ने की यात्रा, फ्लाइट के अंदर का दृश्य किया साझा

अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की एक उड़ान में यात्रा के दौरान अपने भावनात्मक अनुभव को साझा किया. उन्होंने इस कठिन समय में भी चालक दल और यात्रियों द्वारा दिखाए गए साहस, संयम और मौन संकल्प की सराहना की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हाल ही में अभिनेत्री रवीना टंडन एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सफर के दौरान बेहद भावुक अनुभव से गुज़रीं. उन्होंने फ्लाइट के अंदर की कुछ तस्वीरें साझा कीं और 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. रवीना ने इस दुखद घटना के बाद भी मुस्कराहट के साथ ड्यूटी निभा रहे केबिन क्रू की सराहना की और उनके साहस की तारीफ की.

जहाज के अंदर का माहौल बेहद भावनात्मक 

फोटो के साथ रवीना ने लिखा कि कैसे इस हादसे के बाद भी एयर इंडिया का चालक दल मुस्कान के साथ यात्रियों का स्वागत कर रहा था. उन्होंने इसे नई शुरुआत और हौसले का प्रतीक बताया. रवीना ने लिखा कि जहाज के अंदर का माहौल बेहद भावनात्मक था, जहां यात्रियों और चालक दल के बीच एक अनकही संवेदना और मजबूती महसूस की जा सकती थी. उन्होंने उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया. उन्होंने एयर इंडिया के पुनः खड़े होने के साहस को सलाम किया और देश के लिए जय हिंद का नारा भी लिखा.

विमान में कुल 242 लोग थे सवार

घटना की बात करें तो एयर इंडिया की फ्लाइट 171 अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वह मेघानीनगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक यात्री, विश्वासकुमार रमेश, जीवित बच पाए. वह सीट 11A पर बैठे थे और समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे. शेष यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.

calender
16 June 2025, 08:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag