अगर किसी को चाहो तो इतना चाहो... 'पींटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रेखा का दिखा शायरना अंदाज, वीडियो वायरल
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा हाल ही में ‘पींटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने अलग अंदाज से सभी को चौंका दिया. ट्रेडमार्क साड़ी लुक से हटकर, उन्होंने ब्लेजर और ट्राउजर में एंट्री मारी. स्टेज पर आते ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘सिलसिला’ की मशहूर शायरी सुनाई, जिसे सुनते ही फैंस रोमांचित हो गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी आज भी लोगों के दिलों में जादू बिखेरती है. हाल ही में, वह ‘पींटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आईं, जहां उन्होंने न सिर्फ अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा बल्कि अपनी सुपरहिट फिल्म ‘सिलसिला’ की एक खूबसूरत शायरी भी सुनाई. इस शायरी को सुनकर हर कोई एक बार फिर उसी दौर में चला गया जब रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की तिकड़ी ने बड़े पर्दे पर तहलका मचा दिया था.
रेखा का बिंदास लुक बना चर्चा का विषय
इस इवेंट में रेखा का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला. वह हमेशा की तरह ट्रेडिशनल साड़ी में नहीं, बल्कि ब्लेजर और ट्राउजर के स्टाइलिश लुक में नजर आईं. उनका फंकी लुक, डिफरेंट आउटफिट और सिर पर कैप ने सभी को हैरान कर दिया. यह पहली बार था जब उन्होंने अपने सिग्नेचर साड़ी लुक से हटकर कुछ नया एक्सपेरिमेंट किया.
स्टेज पर सुनाई ‘सिलसिला’ की शायरी
इवेंट के दौरान, जब रेखा स्टेज पर आईं, तो उन्होंने अपनी फिल्म ‘सिलसिला’ की एक मशहूर शायरी सुनाई. उन्होंने कहा, "जो बात मैं कहना चाहती हूं लेकिन वो बात लफ्जों में अदा हो जाए, वो बात ही क्या होगी?" इसके बाद उन्होंने अपना सबसे यादगार शेर सुनाया. उन्होंने कहा, "अगर किसी को चाहो तो इतना चाहो कि किसी और चाह की चाहत भी न रहे." रेखा की इन बातों ने इवेंट में मौजूद लोगों को भावुक कर दिया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.
‘सिलसिला’ और रेखा-अमिताभ की जोड़ी
साल 1981 में आई ‘सिलसिला’ आखिरी फिल्म थी जिसमें रेखा और अमिताभ बच्चन ने साथ काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में थीं. कहा जाता है कि यह फिल्म उनके रियल लाइफ लव ट्रायंगल से प्रेरित थी, हालांकि इन तीनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की. आपको बता दें कि ‘सिलसिला’ के बाद अमिताभ और रेखा ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया, लेकिन आज भी जब रेखा किसी इवेंट में ‘सिलसिला’ से जुड़ी कोई बात करती हैं, तो फैंस के दिलों में पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.
रेखा की शायरी सूनकर फैंस हुए दीवाने
रेखा की शायरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके डायलॉग्स और अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोग इसे उनके अमिताभ बच्चन के लिए एक इशारा मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ एक खूबसूरत याद बता रहे हैं.


