score Card

'Son Of Sardaar 2' की रिलीज डेट टली, अब इस दिन आएगी फिल्म... जानें क्या है इसकी वजह

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सोन ऑफ सरदार 2' अब 25 जुलाई की बजाय 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी. यह फैसला संभवतः सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' से टकराव टालने के लिए लिया गया है. फिल्म में संजय मिश्रा, नीरू बाजवा और रवि किशन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. इसे विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की आगामी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सोन ऑफ सरदार 2' अब तय तारीख से एक हफ्ते बाद 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख बदल दी गई है.

‘परम सुंदरी’ से क्लैश टालने की अटकलें

दरअसल, दिलचस्प बात यह है कि 'सोन ऑफ सरदार 2' की रिलीज उसी दिन होनी थी जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी रिलीज हो रही है. माना जा रहा है कि इसी क्लैश से बचने के लिए फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया गया है, हालांकि निर्माताओं ने आधिकारिक रूप से कारण नहीं बताया है.

Jio स्टूडियोज ने नए पोस्टर के साथ दी जानकारी

आपको बता दें कि शनिवार को JioStudios ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी. पोस्टर पर लिखा है: "हंसी का धमाका अब नई तारीख पर. 'सोन ऑफ सरदार 2' अब 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी." पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया  "जस्सी पाजी और टोली अब मिलेंगे आपको 1 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में!"

कौन बना रहा है फिल्म?

इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं, जबकि इसकी कहानी मोहित जैन और जगदीप सिद्धू ने लिखी है. यह फिल्म 2012 में आई 'सोन ऑफ सरदार' की दूसरी कड़ी (सीक्वल) है.

स्टारकास्ट में कौन-कौन ?

फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा कई जाने-माने कलाकार नजर आएंगे, जैसे कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, संजय मिश्रा, रवि किशन, मुकुल देव और अन्य कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि रिलीज डेट टलने से फैन्स को एक हफ्ते और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन उम्मीद है कि कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी.

calender
19 July 2025, 06:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag