रिंकी ने बताया पंचायत सीजन 5 का भविष्य, फुलेरा लौटेगी कहानी?
अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन अब स्ट्रीम हो चुका है. इसके रिलीज़ के बाद से दर्शकों के बीच ये चर्चा तेज़ हो गई है कि क्या इस बार कहानी का अंत कर दिया गया है या फिर सीजन 5 भी आने वाला है. इस सवाल पर रिंकी का किरदार निभाने वाली संविका ने क्या कहा, आइए जानते हैं.

अमेज़न प्राइम वीडियो पर चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है. दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है और अब उनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार कहानी का समापन कर दिया गया है या आगे कुछ और देखने को मिलेगा? सीजन 4 के अंतिम एपिसोड में कई पहलुओं को अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि पंचायत सीजन 5 जरूर आएगा.
पांचवे सीजन की तैयारियां शुरू
इसकी पुष्टि खुद रिंकी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री संविका ने की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पांचवे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसकी शूटिंग इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में शुरू की जा सकती है. फिलहाल कहानी पर काम जारी है. जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी होगी, आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पंचायत सीजन 5 खास होने वाला है क्योंकि सीजन 4 के अंत में क्रांति देवी प्रधान बन जाती हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने कार्यकाल में फुलेरा गांव के लिए क्या बदलाव लाती हैं. इसके साथ ही, यह सवाल भी खड़ा होता है कि सचिव जी जो पहले मंजू देवी के साथ काम करते थे, क्या अब क्रांति देवी के साथ सामंजस्य बिठा पाएंगे?
रिंकी और सचिव जी का रिश्ता
एक और महत्वपूर्ण मोड़ रिंकी और सचिव जी के रिश्ते से जुड़ा है. सचिव जी ने रिंकी से अपने प्रेम का इज़हार कर दिया है. लेकिन अगर उन्हें आगे चलकर कॉलेज में दाख़िला मिलता है और उन्हें गांव छोड़ना पड़ता है, तो क्या वह अपने करियर को प्राथमिकता देंगे या दिल की बात सुनकर गांव में रुकेंगे? यदि वह रिंकी के लिए रुकते हैं और मंजू देवी से बात करते हैं, तो उनका क्या प्रतिक्रिया होगी. ये सब सवाल दर्शकों को अगले सीजन में जोड़े रखेंगे.


