आध्यात्मिक गुरु ने की इमरजेंसी की समीक्षा, देश के युवाओं को यह जरूर देखनी चाहिए
सिद्ध आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने फिल्म इमरजेंसी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह फिल्म भारत के हालिया इतिहास पर एक संक्षिप्त पाठ है और युवाओं को इसे जरूर देखना चाहिए. वहीं कंगना इस प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं.

कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म *इमरजेंसी*, को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस फिल्म को न केवल प्रशंसकों, बल्कि प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु से भी सराहना मिली. सद्गुरु ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपने विचार साझा किए और इसे "देश के युवाओं के लिए जरूर देखने लायक" बताया. कंगना इस प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं.
फिल्म भारत के हालिया इतिहास पर एक संक्षिप्त पाठ
सद्गुरु ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुंबई में एक विशेष स्क्रीनिंग में कंगना रनौत की *इमरजेंसी* देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. कंगना ने हमारे हाल के इतिहास की जटिलताओं को बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्माया है. एक निर्देशक के तौर पर उन्होंने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है और फिल्म निर्माण के स्तर को ऊंचा किया है." उन्होंने यह भी कहा, "यह फिल्म युवा दर्शकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मैं खुद आपातकाल के दौर से गुजरा हूं और हम सब ने उस समय को महसूस किया है, लेकिन नई पीढ़ी को इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है क्योंकि यह विषय पाठ्यपुस्तकों में नहीं मिलता. यह फिल्म भारत के हालिया इतिहास पर एक संक्षिप्त पाठ है और युवाओं को इसे जरूर देखना चाहिए."
कंगना ने इस सराहना को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया और लिखा, "इससे बड़ी कोई तारीफ नहीं हो सकती, मेरा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर गया है."
इंदिरा गांधी के शासनकाल पर आधारित फिल्म
यह फिल्म, 1975-77 के आपातकाल पर आधारित है, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल को दर्शाती है. कंगना ने न केवल इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है, बल्कि इसका निर्देशन भी किया है. समीक्षाओं के अनुसार, कंगना ने दोनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है.


