Salaar Teaser Out: प्रभास की फिल्म 'सालार' का जबरदस्त टीजर रिलीज, इंटेंस एक्शन से उड़ाया गर्दा 

Salaar Teaser Out: बाहुबली फेम प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) का टीजर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. फिल्म के टीजर में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Salaar Teaser release : कंट्रोवर्सी फिल्म 'आदिपुरुष'  फ्लॉप होने के बाद भी प्रभास (Prabhas) का स्टारडम अभी भी बाकी है. प्रभास की नई फिल्म का टीजर रिलीज किया है. प्रभास की एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'सालारा' का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया है. इस टीजर में हल्की-सी झलक ने ही गर्दा मचा दिया है. यह टीजर 1.46 मिनट का जो एक्साइटमेंट से भरा हुआ है. 'सालारा'  (Salaar) की टीजर देखने के बाद दर्शकों को फिल्म देखने का एक्साइटमेंट और दोगुनी हो गई हैं.

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा 'सालारा' का टीजर-

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सालारा' (Salaar)  की टीजर का हर एक सीन विजुअल शानदार है. 'सालारा' की टीजर की शुरूआत एक्टर-डायरेक्टर टीनू आनंद से होती है जो फॉरेन गैंगस्टर्स से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. सभी ने हाथों  में खतरनाक हथियार रखा है, लेकिन टीनू को कोई खौफ नहीं है. इस टीजर में टीनू एक जबरदस्त डायलॉग बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं.

दमदार डायलॉग्स को पसंद कर रहे फैंस -

वो कहते हैं- सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन, लॉयन, चीता, टाइगर, एलिफेंट, वेरी डेंजरेंस... बट नॉट इन जुरासिक पार्क... क्योंकि उस पार्क में... इस डायलॉग के बाद प्रभास का शॉट आता है. वो हाथो में राइफल लिए दुश्मनों की छक्के छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रे टी शर्ट, डार्क ग्रे ट्राउजर के साथ खून से रंगे हाथों में हथियार में प्रभास का लुक बेहद ही शानदार है. प्रभास के अलावा पृथ्वी राज सुकुमार (Prithvi Raj Sukumar) का फी खौफनाक लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें सालार का टीजर-

आपको बता दें कि 'सालारा' फिल्म प्रभास (Prabhas) की स्टारडम को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकती है.  अगर 'सालारा' बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है तो एक्टर के अगले प्रोजेक्ट के लिए फायदेमंद साबित होगा. प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालारा'  (Salaar) का रिलीज होने का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag