score Card

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के सिर से उठा पिता का साया, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हुआ निधन

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के सबसे करीबी और भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा के परिवार में दुख की लहर दौड़ गई है. शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और आखिरकार इस जीवन संग्राम में हार गए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के सबसे करीबी और भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन हो गया है. वह पिछले काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

शेरा ने अपने पिता के निधन की जानकारी खुद एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दी. उन्होंने साथ ही अंतिम यात्रा की जानकारी भी साझा की है. इस दुखद क्षण में सलमान खान और उनका परिवार शेरा के साथ खड़े होने की संभावना है, क्योंकि शेरा को वह अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.

कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हुआ निधन

शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे थे. उम्र के इस पड़ाव पर बीमारी से जूझते हुए आखिरकार उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

आधिकारिक बयान में दी जानकारी

शेरा ने एक इमोशनल नोट जारी करते हुए लिखा कि मेरे पूज्यनीय पिताजी श्री सुंदर सिंह जॉली अब इस दुनिया में नहीं रहे और वह परलोक सिधार गए हैं. उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे से मेरे निज आवास 1902 द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड के पास, ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई से निकलेगी.

सलमान खान हो सकते हैं शामिल

यह माना जा रहा है कि सलमान खान खुद शेरा के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं. सलमान और शेरा के बीच का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि बेहद निजी और भावनात्मक भी है. भाईजान कई बार कह चुके हैं कि शेरा उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं. अरबाज़ खान और सोहेल खान के भी इस दुख की घड़ी में शेरा के साथ होने की संभावना है.

पिता के अंतिम जन्मदिन की थी खास तैयारी

शेरा ने इसी साल 21 मार्च को अपने पिता का 88वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के साथ पिताजी की तस्वीरें साझा की थीं. उस वक्त किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह उनके जीवन का आखिरी जन्मदिन होगा.

calender
07 August 2025, 01:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag